ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - gst में 120 बार संशोधन

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 6:59 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शाह का टीएमसी को बंगाल से उखाड़ने का प्रण, कहा- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी 'दीदी'

पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी विभिन्न दलों के नौ विधायकों और तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के साथ शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो गये. इस दौरान शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

2. पार्टी की आशा अनुसार कार्य करने को तैयार हैं राहुल गांधी

पांच घंटे की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह पार्टी को मजबूत करने पर विचार करने के लिए आने वालें दिनों में 'चिंतन शिविर' का आयोजन करेगी. बैठक के बाद पार्टी के अध्यक्ष के लिए चुनाव शुरू हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी को लेकर किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई है. सभी ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की.

3. बंगाल में शाह : शुभेंदु अधिकारी, सांसद सुनील मंडल और नौ विधायक भाजपा में शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया.

4. बुलेट ट्रेन की पहली तस्वीर जारी, मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी

जापानी दूतावास ने कहा कि ई5 सीरीज शिंकानसेन, जिसे जापान की बुलेट ट्रेन भी कहा जाता है, को मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के रोलिंग स्टॉक के रूप में उपयोग के लिए संशोधित किया जाएगा.

5. शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे अनुपम खेर ने रस्किन बॉन्ड से की मुलाकात

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों मसूरी में अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान अनुपम खेर ने मसूरी की हसीन वादियों का दीदार किया और अंग्रेजी के मशहूर लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड से मुलाकात की.

6. प.बंगाल : मिदनापुर में किसान के घर अमित शाह ने किया भोजन

गृहमंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में एक किसान के घर दोपहर का भोजन किया. इस दौरान बीजेपी के अन्य नेता मौजूद रहे.

7. गंभीर आरोप में घिरे हेमंत सोरेन से भाजपा ने मांगा इस्तीफा, CBI जांच की मांग

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने दुमका में ईटीवी भारत से बातचीत की. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक युवती की ओर से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ दी गई शिकायत पर कहा कि हेमंत सोरेन को चाहिए कि वह इस्तीफा दे दें और खुद सीबीआई से इस मामले की जांच कराएं.

8. GST में 120 बार संशोधन हो सकता है तो कृषि कानूनों में क्यों नहीं : भाजपा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को रोहतक में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि छोटूराम विचार मंच ने किसान आंदोलन के समर्थन के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है.

9. असम : सिलेंडर में लगी आग, 50 घर खाक

गुवाहाटी में सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग ने 50 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

10. सुशांत केस : सलमान-करण ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय

बिहार के मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुनवाई हुई. दायर परिवाद में आरोपित सभी आठ फिल्मी हस्तियों के वकील कोर्ट में मौजूद रहे.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शाह का टीएमसी को बंगाल से उखाड़ने का प्रण, कहा- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी 'दीदी'

पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी विभिन्न दलों के नौ विधायकों और तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के साथ शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो गये. इस दौरान शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

2. पार्टी की आशा अनुसार कार्य करने को तैयार हैं राहुल गांधी

पांच घंटे की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह पार्टी को मजबूत करने पर विचार करने के लिए आने वालें दिनों में 'चिंतन शिविर' का आयोजन करेगी. बैठक के बाद पार्टी के अध्यक्ष के लिए चुनाव शुरू हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी को लेकर किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई है. सभी ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की.

3. बंगाल में शाह : शुभेंदु अधिकारी, सांसद सुनील मंडल और नौ विधायक भाजपा में शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया.

4. बुलेट ट्रेन की पहली तस्वीर जारी, मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी

जापानी दूतावास ने कहा कि ई5 सीरीज शिंकानसेन, जिसे जापान की बुलेट ट्रेन भी कहा जाता है, को मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के रोलिंग स्टॉक के रूप में उपयोग के लिए संशोधित किया जाएगा.

5. शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे अनुपम खेर ने रस्किन बॉन्ड से की मुलाकात

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों मसूरी में अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान अनुपम खेर ने मसूरी की हसीन वादियों का दीदार किया और अंग्रेजी के मशहूर लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड से मुलाकात की.

6. प.बंगाल : मिदनापुर में किसान के घर अमित शाह ने किया भोजन

गृहमंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में एक किसान के घर दोपहर का भोजन किया. इस दौरान बीजेपी के अन्य नेता मौजूद रहे.

7. गंभीर आरोप में घिरे हेमंत सोरेन से भाजपा ने मांगा इस्तीफा, CBI जांच की मांग

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने दुमका में ईटीवी भारत से बातचीत की. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक युवती की ओर से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ दी गई शिकायत पर कहा कि हेमंत सोरेन को चाहिए कि वह इस्तीफा दे दें और खुद सीबीआई से इस मामले की जांच कराएं.

8. GST में 120 बार संशोधन हो सकता है तो कृषि कानूनों में क्यों नहीं : भाजपा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को रोहतक में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि छोटूराम विचार मंच ने किसान आंदोलन के समर्थन के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है.

9. असम : सिलेंडर में लगी आग, 50 घर खाक

गुवाहाटी में सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग ने 50 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

10. सुशांत केस : सलमान-करण ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय

बिहार के मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुनवाई हुई. दायर परिवाद में आरोपित सभी आठ फिल्मी हस्तियों के वकील कोर्ट में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.