ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - वाजे की गिरफ्तारी

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 7:12 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बीजापुर नक्सली हमले में सात जवान शहीद, 24 घायल, पीएम ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 24 जवानों के घायल होने की खबर है. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.

2. वाजे की गिरफ्तारी के बाद संयुक्त खाते से ₹ 26.50 लाख निकाले गए : एनआईए

मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी में विस्फोटक मिलने के मामले की जांच एनआईए कर रही है. जांच में सामने आया है किसचिन वाजे की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद वाजे और उनके एक सहयोगी के संयुक्त बैंक खाते से 26.50 लाख रुपये निकाले गए.

3. मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में एसआईटी गठित, डॉ. अलका हो सकती हैं गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार ने बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को अदालत ले जाने वाली एंबुलेंस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं, इस मामले में डॉ. अलका राय की गिरफ्तारी के लिए बाराबंकी से पुलिस की एक टीम मऊ पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी टीम पंजाब पहुंची है.

4. अहमद पटेल के बेटे ने केजरीवाल से की मुलाकात, 'आप' ज्वाइन करने की अटकलें

दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. दरअसल, फैसल पटेल ने शनिवार को नई दिल्ली में 'आप' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. जिसके बाद से उनके भविष्य में 'आप' में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं.

5. चुनाव आयोग ने भाजपा नेता को दी राहत, कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र के लिए काला दिन

असम के मंत्री और भाजपा नेता हिमंत विश्व सरमा के चुनाव प्रचार करने पर लगे प्रतिबंध की अवधि को 48 घंटे से घटाकर 24 घंटे किए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले की कांग्रेस निंदा की ही और इसे संसदीय लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले पर चुनाव आयोग को जवाब देना पड़ेगा.

6. अहमद पटेल के बेटे ने केजरीवाल से की मुलाकात, 'आप' ज्वाइन करने की अटकलें

दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. दरअसल, फैसल पटेल ने शनिवार को नई दिल्ली में 'आप' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. जिसके बाद से उनके भविष्य में 'आप' में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं.

7. पश्चिम बंगाल : दक्षिण 24 परगना जिले में 41 क्रूड बम बरामद

चुनाव आयोग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से 41 कच्चे बम बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

8. रोहतक में लाठीचार्ज से भड़के किसान, नेताओं के खिलाफ नई जंग पर महापंचायत आज

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर किसानों में आक्रोश है. किसानों ने अब नई जंग का ऐलान किया है. किसानों की ओर से महापंचायत कर नई रणनीति बनाने की घोषणा की गई है.

9. भारतीय प्रेस परिषद ने त्रिपुरा सरकार से 'मीडिया को खतरा' संबंधी शिकायत पर जवाब मांगा

त्रिपुरा सरकार से भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारों के एक संगठन द्वारा की गई एक शिकायत पर जवाब मांगा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य में मीडिया खतरे में है और पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं.

10. होटल में थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक होटल में थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बीजापुर नक्सली हमले में सात जवान शहीद, 24 घायल, पीएम ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 24 जवानों के घायल होने की खबर है. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.

2. वाजे की गिरफ्तारी के बाद संयुक्त खाते से ₹ 26.50 लाख निकाले गए : एनआईए

मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी में विस्फोटक मिलने के मामले की जांच एनआईए कर रही है. जांच में सामने आया है किसचिन वाजे की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद वाजे और उनके एक सहयोगी के संयुक्त बैंक खाते से 26.50 लाख रुपये निकाले गए.

3. मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में एसआईटी गठित, डॉ. अलका हो सकती हैं गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार ने बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को अदालत ले जाने वाली एंबुलेंस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं, इस मामले में डॉ. अलका राय की गिरफ्तारी के लिए बाराबंकी से पुलिस की एक टीम मऊ पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी टीम पंजाब पहुंची है.

4. अहमद पटेल के बेटे ने केजरीवाल से की मुलाकात, 'आप' ज्वाइन करने की अटकलें

दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. दरअसल, फैसल पटेल ने शनिवार को नई दिल्ली में 'आप' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. जिसके बाद से उनके भविष्य में 'आप' में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं.

5. चुनाव आयोग ने भाजपा नेता को दी राहत, कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र के लिए काला दिन

असम के मंत्री और भाजपा नेता हिमंत विश्व सरमा के चुनाव प्रचार करने पर लगे प्रतिबंध की अवधि को 48 घंटे से घटाकर 24 घंटे किए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले की कांग्रेस निंदा की ही और इसे संसदीय लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले पर चुनाव आयोग को जवाब देना पड़ेगा.

6. अहमद पटेल के बेटे ने केजरीवाल से की मुलाकात, 'आप' ज्वाइन करने की अटकलें

दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. दरअसल, फैसल पटेल ने शनिवार को नई दिल्ली में 'आप' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. जिसके बाद से उनके भविष्य में 'आप' में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं.

7. पश्चिम बंगाल : दक्षिण 24 परगना जिले में 41 क्रूड बम बरामद

चुनाव आयोग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से 41 कच्चे बम बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

8. रोहतक में लाठीचार्ज से भड़के किसान, नेताओं के खिलाफ नई जंग पर महापंचायत आज

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर किसानों में आक्रोश है. किसानों ने अब नई जंग का ऐलान किया है. किसानों की ओर से महापंचायत कर नई रणनीति बनाने की घोषणा की गई है.

9. भारतीय प्रेस परिषद ने त्रिपुरा सरकार से 'मीडिया को खतरा' संबंधी शिकायत पर जवाब मांगा

त्रिपुरा सरकार से भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारों के एक संगठन द्वारा की गई एक शिकायत पर जवाब मांगा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य में मीडिया खतरे में है और पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं.

10. होटल में थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक होटल में थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.