ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - World Youth Skills Day 2021

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:09 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 8 महीने बाद आज पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर, काशी को देंगे 1500 करोड़ की सौगात

मोदी उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा ऐसे समय में कर रहे हैं, जब भाजपा शासित इस राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

2. चीन को भारत की दो टूक, एलएसी पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बैठक की. दोनों की मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन से इतर हुई है. दोनों के बीच लगभग एक घंटे की बैठक हुई.

3. 7th Pay Commission : महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, यहां समझें कितनी मिलेगी सैलरी

मोदी सरकार ने बढ़ती महंगाई और कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया है. इसका फायदा 1 जुलाई 2021 से ही मिलेगा. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई.

4. World Youth Skills Day 2021: बड़ा सवाल ! सबसे बड़ी युवा आबादी फिर भी फिसड्डी, क्यों ?

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) से उम्मीद है कि खेलों के इस सबसे बड़े आयोजन में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे. आइए, विश्व युवा कौशल दिवस 2021 (World Youth Skills Day 2021) पर जानते हैं कि अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश में खिलाड़ियों को अपना कौशल विकसित करने के लिए हकीकत में क्या खेल सुविधाएं हैं ?

5. रिजर्व बैंक ने एक और बैंक का लाइसेंस किया रद्द

आरबीआई ने लाइसेंस रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में स्थित डॉ शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के हिसाब से जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ हो सकता है. इसलिए उसका लाइसेंस रद्द किया गया है.

6. 'मृत्यु प्रमाण पत्र पर आधार का ब्योरा जरूरी नहीं'

मृत्यु प्रमाण पत्र में आधार का ब्योरा क्यों जरूरी है. मद्रास हाईकोर्ट ने एक याचिकाकर्ता की उस दलील को नकार दिया, जिसमें उसने डेथ सर्टिफिकेट पर आधार का ब्योरा शामिल करने की मांग की थी. अदालत ने कहा कि यह फैसला संसद और चुनाव आयोग का होगा, न कि कोर्ट का.

7. गुपकार के प्रवक्ता तारिगामी का पीएम पर बड़ा हमला, 'दिल और दिल्ली की दूरी कम करना मोदी की बयानबाजी'

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए बुधवार को सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता और पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल और दिल्ली के बीच की खाई को पाटना पीएम मोदी की कोरी बयानबाजी है.

8. एक क्लिक में जानिये भारतीय रुपये के सिंबल से जुड़ी हर बात

आज भारतीय रुपये के सिंबल (₹) को 11 साल हो गए हैं. 15 जुलाई 2010 को केंद्र सरकार ने इस सिंबल को एक प्रतियोगिता के बाद चुना था. इस सिंबल से जुड़ी दिलचस्प कहानी जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

9. जुलाई-दिसंबर 2020 के बीच सबसे ज्यादा भारत सरकार ने मांगी खातों की जानकारी: ट्विटर

ट्विटर ने अपने नए ब्लॉग में कहा कि उसने दुनियाभर की सरकारों के इस तरह के अनुरोधों में से 30 प्रतिशत अनुरोधों के जवाब में कुछ या पूरी सूचना मुहैया कराई है. कंपनी ने कहा कि सरकार की ओर से सूचना के अनुरोधों का भारत सबसे बड़ा स्रोत है और दुनियाभर से मिले अनुरोधों में उसकी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है.

10. नई 'पैरेंटल लीव' नीति की घोषणा

वैश्विक इंजीनियरिंग, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी सियेंट ने 12 हफ्ते की 'पैरेंटल लीव' नीति की घोषणा की.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 8 महीने बाद आज पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर, काशी को देंगे 1500 करोड़ की सौगात

मोदी उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा ऐसे समय में कर रहे हैं, जब भाजपा शासित इस राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

2. चीन को भारत की दो टूक, एलएसी पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बैठक की. दोनों की मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन से इतर हुई है. दोनों के बीच लगभग एक घंटे की बैठक हुई.

3. 7th Pay Commission : महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, यहां समझें कितनी मिलेगी सैलरी

मोदी सरकार ने बढ़ती महंगाई और कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया है. इसका फायदा 1 जुलाई 2021 से ही मिलेगा. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई.

4. World Youth Skills Day 2021: बड़ा सवाल ! सबसे बड़ी युवा आबादी फिर भी फिसड्डी, क्यों ?

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) से उम्मीद है कि खेलों के इस सबसे बड़े आयोजन में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे. आइए, विश्व युवा कौशल दिवस 2021 (World Youth Skills Day 2021) पर जानते हैं कि अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश में खिलाड़ियों को अपना कौशल विकसित करने के लिए हकीकत में क्या खेल सुविधाएं हैं ?

5. रिजर्व बैंक ने एक और बैंक का लाइसेंस किया रद्द

आरबीआई ने लाइसेंस रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में स्थित डॉ शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के हिसाब से जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ हो सकता है. इसलिए उसका लाइसेंस रद्द किया गया है.

6. 'मृत्यु प्रमाण पत्र पर आधार का ब्योरा जरूरी नहीं'

मृत्यु प्रमाण पत्र में आधार का ब्योरा क्यों जरूरी है. मद्रास हाईकोर्ट ने एक याचिकाकर्ता की उस दलील को नकार दिया, जिसमें उसने डेथ सर्टिफिकेट पर आधार का ब्योरा शामिल करने की मांग की थी. अदालत ने कहा कि यह फैसला संसद और चुनाव आयोग का होगा, न कि कोर्ट का.

7. गुपकार के प्रवक्ता तारिगामी का पीएम पर बड़ा हमला, 'दिल और दिल्ली की दूरी कम करना मोदी की बयानबाजी'

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए बुधवार को सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता और पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल और दिल्ली के बीच की खाई को पाटना पीएम मोदी की कोरी बयानबाजी है.

8. एक क्लिक में जानिये भारतीय रुपये के सिंबल से जुड़ी हर बात

आज भारतीय रुपये के सिंबल (₹) को 11 साल हो गए हैं. 15 जुलाई 2010 को केंद्र सरकार ने इस सिंबल को एक प्रतियोगिता के बाद चुना था. इस सिंबल से जुड़ी दिलचस्प कहानी जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

9. जुलाई-दिसंबर 2020 के बीच सबसे ज्यादा भारत सरकार ने मांगी खातों की जानकारी: ट्विटर

ट्विटर ने अपने नए ब्लॉग में कहा कि उसने दुनियाभर की सरकारों के इस तरह के अनुरोधों में से 30 प्रतिशत अनुरोधों के जवाब में कुछ या पूरी सूचना मुहैया कराई है. कंपनी ने कहा कि सरकार की ओर से सूचना के अनुरोधों का भारत सबसे बड़ा स्रोत है और दुनियाभर से मिले अनुरोधों में उसकी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है.

10. नई 'पैरेंटल लीव' नीति की घोषणा

वैश्विक इंजीनियरिंग, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी सियेंट ने 12 हफ्ते की 'पैरेंटल लीव' नीति की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.