हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. रेल से यूपी पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, बोले- सैलरी 5 लाख, पर पौने तीन लाख टैक्स में चला जाता है
रेल यात्रा कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. यूपी के झिंझक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि ट्रेन का ठहराव यहां नहीं होता है तो ट्रेन रोकी जाती है. कभी-कभी इतने आवेश में आ जाते हैं कि ट्रेन में आग लगाने की कोशिश भी करते हैं. उन्होंने एक नागरिक के रूप में टैक्स अदा करने के संदर्भ में कहा कि राष्ट्रपति सबसे अधिक सैलरी लेने वाला कर्मचारी है तो पौने तीन लाख रुपये महीने टैक्स भी देते हैं.
2. 'भारत में अमेरिका का कानून', ट्विटर से इसी बात का विरोध
ट्विटर और भारत सरकार के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. एक तरफ भारत ने जहां साफ कर दिया है कि उसे आईटी के नए कानून का पालन करना ही होगा, वहीं दूसरी ओर ट्विटर ने कहा है कि उसने अपने नियम बना रखे हैं, वह उसके आधार पर ही चलेगा. इन्हीं विवादों के बीच आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. ट्विटर ने कहा कि प्रसाद के खिलाफ डीएमसीए के तहत शिकायत मिली थी. यह अमेरिकी कानून है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर अमेरिका कानून के तहत भारत में कैसे कार्रवाई की जा सकती है.
3. चीन के साथ तनातनी के बीच पश्चिमी वायु कमान को वायुसेना प्रमुख का आदेश, पूरी तरह रहें तैयार
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच गतिरोध जारी है. गतिरोध को कम करने के लिए चीन भारत के साथ बातचीत में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ एलएसी पर सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है. इसी बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पश्चिमी वायु कमान को सर्वोच्च स्तर की तैयारी रखने को कहा है.
4. किसान मना रहे, 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस
किसान आज पूरे भारत मे 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस मना रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि ढांसा से कुछ किसान दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान किसी तरह का दुर्व्यवहार किया गया तो बॉर्डर पर बैठे किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे.
5. गुपकार गठबंधन के नेताओं से मोदी की बैठक पर बोले दिग्विजय सिंह , 'कदम पहले उठाते तो नहीं होती समस्या'
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के मुद्दे पर एक बार फिर बयानबाजी की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यह निर्णय लेने से पहले अगर बैठक कर लिए होते तो आज यह समस्या पैदा ही नहीं होती.
6. भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, हेमंत करकरे को देशभक्त मानने से किया इनकार
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मुंबई हमले में एटीएस के पूर्व प्रमुख शहीद हेमंत करकरे पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी सच्चा देशभक्त होगा वह करकरे को देशभक्त नहीं मानेगा.
7. उत्तराखंड: लड़के के व्यवहार से नाराज लड़की ने तोड़ी शादी, जांच जारी
मसूरी के एक पांच सितारा होटल में देर रात शादी को लेकर काफी हंगामा हुआ. क्या था पूरा माजरा पढ़िए हमारी ये खबर...
8. पीएम मोदी अयोध्या पर करेंगे वर्चुअल बैठक, विकास कार्यों की जानकारी देंगे योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या (PM Modi Ayodhya) को लेकर वर्चुअल बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पीएम मोदी को प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देंगे. इस बैठक में पीएम राम मंदिर निर्माण कार्य की भी समीक्षा कर सकते हैं.
9. बच्चों को कोविड का टीका लगाने पर फैसले के लिए और अधिक आंकड़ों की जरूरत : आईसीएमआर
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव (Director General Dr. Balram Bhargava) ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा सकता है, लेकिन बच्चों को यह टीका लगाने के विषय पर फैसला करने के लिए और अधिक आंकड़ों की जरूरत होगी.
10. लद्दाख गतिरोध : भारत-चीन ने बैठक में शेष मुद्दे का जल्द समाधान तलाशने पर जताई सहमति
पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच भारत -चीन ने को सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की बैठक की. बैठक में दोनों देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शेष मुददों के जल्द समाधान तलाशने की जरूरत पर सहमति जताई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...