हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज, टिकीं सबकी निगाहें
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में आमंत्रित किए गए 14 नेताओं में से अधिकतर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. सर्वदलीय बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. यह बैठक राजनीतिक है क्योंकि अनुच्छेद 370 को रद्द होने बाद यह पहली ऐसी बड़ी राजनीतिक घटना है. इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह शामिल होंगे.
2. ICC WTC 2021 : न्यूज़ीलैंड से हारी टीम इंडिया, टूटा 'विराट सपना'
न्यूजीलैंड ने भारत को बुधवार को यहां फाइनल के छठे और सुरक्षित दिन आठ विकेट से हराकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. न्यूजीलैंड ने अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों रोस टेलर और कप्तान केन विलियमसन की प्रतिबद्ध पारियों से भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा किया.
3. अमेरिका सैन्य बजट : चीनी सेना की बराबरी के लिए रिकॉर्ड धन की मांग
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बाद बाइडेन प्रशासन भी चीन के प्रति सख्त रवैया अपना रहा है. आने वाले में चीन अमेरिका का प्रमुख प्रतिद्वंदी होगा, जिसके देखते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने परमाणु हथियारों के आधुनिकीकरण के लिए 28 बिलियन डॉलर और अनुसंधान, विकास, परीक्षण और मूल्यांकन (ईवैल्यूऐशन) के लिए 112 बिलियन डॉलर की मांग की है. इस संबंध में पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...
4. पीएम मोदी 30 जून को कर सकते हैं मंत्रिपरिषद की बैठक
देश में जारी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान (COVID-19 vaccination campaign) और महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगामी 30 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है.
5. तालिबान पर टिप्पणी को लेकर भाजपा नेताओं ने की दिग्विजय सिंह की आलोचना
तालिबान पर टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह उनकी 'तालिबानी मानसिकता' है. दरअसल, तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा ..शीर्षक समाचार को ट्विटर पर साझा करते हुए सिंह ने बुधवार को ट्वीट में कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए.
6. छोटे बच्चों की माताओं को टीका लगाना प्राथमिकता: ममता बनर्जी
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की चेतावनी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि टीकाकरण में उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चे हैं.
7. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी को मिली पाकिस्तानी नंबर से धमकी
एक बार फिर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी सुर्खियों में बनते नजर आ रहे हैं. बुधवार की रात वसीम रिजवी को पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप मैसेज भेजकर धमकी दी गई है.
8. निर्वाचन आयोग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम नाइक को तीन साल के लिए अयोग्य ठहराया
निर्वाचन आयोग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम नाइक को तीन साल के लइए चुनाव लड़ने के लिए लिहाज से अयोग्य ठहराया है.. आयोग ने यह कार्रवाई वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ने के बाद चुनाव खर्चों की जानकारी कथित तौर पर आयोग को नहीं देने पर की है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
9. केंद्रीय मंत्री के सामने मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने एसपी कुल्लू को मारी लात, देखें वीडियो
भुंतर हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा कर्मी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. एसपी ने गुस्से में आकर सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी एसपी को घेरकर लातें मारीं.
10. कोविड प्रोटोकॉल के पालन व आक्रामक टीकाकरण से होगा 'तीसरी लहर' से बचाव : गुलेरिया
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को रोकना हमारे हाथ में है. हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि यदि प्रभावी रोकथाम रणनीतियों और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाता है, तो तीसरी लहर में मामलों की संख्या उस हद तक नहीं होगी कि स्वास्थ्य प्रणाली दबाव में आ जाए.