ETV Bharat / bharat

'कोविड टूलकिट' मामला: कांग्रेस ने ट्विटर से की 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग - केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग की

'टूलकिट' मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस ने भाजपा के 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए ट्विवटर से कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

'कोविड टूलकिट' मामला
'कोविड टूलकिट' मामला
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:35 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कथित 'कोविड टूलकिट' मामले में मंगलवार को 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से आग्रह किया कि इन नेताओं को लेकर भी उसी तरह की कार्रवाई की जाए जो 'मैनिपुलेटेड मीडिया' (छेड़छाड़ किए हुए तथ्यों) और 'फर्जीवाड़े' के दूसरे मामलों में की जाती है.

एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कथित 'कांग्रेस टूलकिट' मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली और गुड़गांव में ट्विटर के कार्यालयों का दौरा किया था.

कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्रियों-गिरिराज सिंह, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, प्रह्लाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, थावरचंद गहलोत, हर्षवर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी और गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट के यूआरएल ट्विटर इंडिया के प्रबंधन को एक पत्र के माध्यम से भेजे हैं और कारवाई की मांग की है.

ट्विटर में कानूनी, नीति और विश्वास व सुरक्षा के लिए जिम्मेदार टीम का नेतृत्व करने वाले विजया गड्डे, डिप्टी जनरल काउंसिल और वाइस प्रेसिडेंट जिम बेकर को लिखे पत्र में सुरजेवाला ने कहा कि 'फर्जी सामाग्री को प्रसारित करने के लिए ट्विटर के मंच के दुरुपयोग करने' और 'मैनिपुलेटेड मीडिया' के दूसरे मामलों में कार्रवाई का जो मापदंड अपनाया जाता है, वही इन मंत्रियों के ट्वीट के मामलों में भी अपनाया जाए.

फिलहाल, इन वरिष्ठ मंत्रियों और भाजपा की तरफ से कांग्रेस के इस कदम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ट्विटर ने कथित 'कोविड टूलकिट' से संबंधित भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को 'छेड़छाड़ किया हुआ' बताया था.

भाजपा का ये है आरोप

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस के नए स्वरूप को 'भारतीय स्वरूप' या 'मोदी स्वरूप' बताया और देश तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास किया.

पढ़ें- क्या है वो टूलकिट मामला, जिसमें नड्डा समेत बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ हैं मामले दर्ज

हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि भाजपा उसे बदनाम करने के लिये फर्जी 'टूलकिट' का सहारा ले रही है. कांग्रेस ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पुलिस में 'जालसाजी' का मामला भी दर्ज कराया है.

कांग्रेस के रोहन गुप्ता और राजीव को नोटिस जारी

इस बीच, गृह मंत्रालय के अधीन दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता और पार्टी के प्रवक्ता राजीव गौड़ा को टूलकिट मामले में की जा रही जांच के संबंध में नोटिस जारी किया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को भी आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

(इनपुट-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कथित 'कोविड टूलकिट' मामले में मंगलवार को 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से आग्रह किया कि इन नेताओं को लेकर भी उसी तरह की कार्रवाई की जाए जो 'मैनिपुलेटेड मीडिया' (छेड़छाड़ किए हुए तथ्यों) और 'फर्जीवाड़े' के दूसरे मामलों में की जाती है.

एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कथित 'कांग्रेस टूलकिट' मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली और गुड़गांव में ट्विटर के कार्यालयों का दौरा किया था.

कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्रियों-गिरिराज सिंह, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, प्रह्लाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, थावरचंद गहलोत, हर्षवर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी और गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट के यूआरएल ट्विटर इंडिया के प्रबंधन को एक पत्र के माध्यम से भेजे हैं और कारवाई की मांग की है.

ट्विटर में कानूनी, नीति और विश्वास व सुरक्षा के लिए जिम्मेदार टीम का नेतृत्व करने वाले विजया गड्डे, डिप्टी जनरल काउंसिल और वाइस प्रेसिडेंट जिम बेकर को लिखे पत्र में सुरजेवाला ने कहा कि 'फर्जी सामाग्री को प्रसारित करने के लिए ट्विटर के मंच के दुरुपयोग करने' और 'मैनिपुलेटेड मीडिया' के दूसरे मामलों में कार्रवाई का जो मापदंड अपनाया जाता है, वही इन मंत्रियों के ट्वीट के मामलों में भी अपनाया जाए.

फिलहाल, इन वरिष्ठ मंत्रियों और भाजपा की तरफ से कांग्रेस के इस कदम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ट्विटर ने कथित 'कोविड टूलकिट' से संबंधित भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को 'छेड़छाड़ किया हुआ' बताया था.

भाजपा का ये है आरोप

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस के नए स्वरूप को 'भारतीय स्वरूप' या 'मोदी स्वरूप' बताया और देश तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास किया.

पढ़ें- क्या है वो टूलकिट मामला, जिसमें नड्डा समेत बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ हैं मामले दर्ज

हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि भाजपा उसे बदनाम करने के लिये फर्जी 'टूलकिट' का सहारा ले रही है. कांग्रेस ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पुलिस में 'जालसाजी' का मामला भी दर्ज कराया है.

कांग्रेस के रोहन गुप्ता और राजीव को नोटिस जारी

इस बीच, गृह मंत्रालय के अधीन दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता और पार्टी के प्रवक्ता राजीव गौड़ा को टूलकिट मामले में की जा रही जांच के संबंध में नोटिस जारी किया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को भी आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.