ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - रेल रोको अभियान

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना टीकों पर बोले पीएम, सहयोग की भावना बनाए रखना जरूरी

पड़ोसी देशों के साथ कोविड-19 प्रबंधन को लेकर आयोजित कार्यशाला को कर रहे संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पड़ोसी देशों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महामारी के दौरान सभी ने मिलकर बहतर कार्य किया और एक दूसरे को कोर्डिनेट किया.

2. बंगाल दौरे पर शाह : शरणार्थी परिवारों के घर किया भोजन, सीएम ममता को लिया आड़े हाथ

गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवारों के साथ खाना खाया. इस मौके पर अमित शाह के अलावा पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष, मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे.

3. IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में RCB ने खरीदा

मोईन अली का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली काफी शानदार खिलाड़ी हैं.

4. असम को महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की सौगात पर मोदी बोले- वॉटर कनेक्टिविटी को सशक्त करेगा

महाबाहु ब्रह्मपुत्र का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है.

5. रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

नए कृषि कानून को लेकर गुरुवार को जाप कार्यकर्ताओं ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पूर्व भभुआ विधायक रामचन्द्र यादव के नेतृत्व में प्लेटफार्म नंबर 3 पर जोधपुर हावड़ा को तीन मिनट तक रोका और जमकर हंगामा किया. राम चन्द्र यादव, पूर्व भभुआ विधायक ने कहा कि ये काला कानून है इसको वापस लेना ही होगा. यह कानून किसानों के हित में नहीं है.

6. पहली बार रेलवे चुन सकता है बीओटी मॉडल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

भारतीय रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के निर्माण में बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल को अपनाने की योजना बना रही है. दरअसल, रेलवे की आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के लिए निजी कंपनियों के माध्यम से फ्रेट काॅरिडोर बनाने की योजना है.

7. भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को बिहार में मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राजीव प्रताप रूडी को बिहार में जेड श्रेणी की सुरक्षा दिया गया है. सीआरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

8. कोरोना का नया वेरिएंट : सरकार ने जारी की पर्यटन की अपडेटेड गाइडलाइंस

हाल ही में यूके, साउथ अफ्रीका और ब्राजील में नए कोविड 19 के वेरियंट मिलने के बाद सरकार पर्यटन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है.

9. भारत ने 'वैक्सीन राष्ट्रवाद' की निंदा की

भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे राष्ट्रवाद के खिलाफ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने निंदा की है. उन्होंने वैक्सीन खुराक की जमाखोरी बंद करने पर जोर दिया है. वैश्विक रूप से वैक्सीन असमानता की समस्या भी देखी जा रही है, जहां कुछ देशों में 75 प्रतिशत वैक्सीन उपलब्ध है, वहीं कुछ में एक भी नहीं.

10. टूलकिट मामले में आरोपी दिशा रवि ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

टूलकिट मामले में दिशा रवि ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. जिसमें यह मांग की गई है कि उनसे जुड़ी सामग्री या जांच रिपोर्ट मीडिया सहित किसी अन्य से न शेयर की जाए. कोर्ट कल इस मामले में आगे की सुनवाई करेगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना टीकों पर बोले पीएम, सहयोग की भावना बनाए रखना जरूरी

पड़ोसी देशों के साथ कोविड-19 प्रबंधन को लेकर आयोजित कार्यशाला को कर रहे संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पड़ोसी देशों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महामारी के दौरान सभी ने मिलकर बहतर कार्य किया और एक दूसरे को कोर्डिनेट किया.

2. बंगाल दौरे पर शाह : शरणार्थी परिवारों के घर किया भोजन, सीएम ममता को लिया आड़े हाथ

गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवारों के साथ खाना खाया. इस मौके पर अमित शाह के अलावा पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष, मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे.

3. IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में RCB ने खरीदा

मोईन अली का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली काफी शानदार खिलाड़ी हैं.

4. असम को महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की सौगात पर मोदी बोले- वॉटर कनेक्टिविटी को सशक्त करेगा

महाबाहु ब्रह्मपुत्र का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है.

5. रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

नए कृषि कानून को लेकर गुरुवार को जाप कार्यकर्ताओं ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पूर्व भभुआ विधायक रामचन्द्र यादव के नेतृत्व में प्लेटफार्म नंबर 3 पर जोधपुर हावड़ा को तीन मिनट तक रोका और जमकर हंगामा किया. राम चन्द्र यादव, पूर्व भभुआ विधायक ने कहा कि ये काला कानून है इसको वापस लेना ही होगा. यह कानून किसानों के हित में नहीं है.

6. पहली बार रेलवे चुन सकता है बीओटी मॉडल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

भारतीय रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के निर्माण में बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल को अपनाने की योजना बना रही है. दरअसल, रेलवे की आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के लिए निजी कंपनियों के माध्यम से फ्रेट काॅरिडोर बनाने की योजना है.

7. भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को बिहार में मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राजीव प्रताप रूडी को बिहार में जेड श्रेणी की सुरक्षा दिया गया है. सीआरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

8. कोरोना का नया वेरिएंट : सरकार ने जारी की पर्यटन की अपडेटेड गाइडलाइंस

हाल ही में यूके, साउथ अफ्रीका और ब्राजील में नए कोविड 19 के वेरियंट मिलने के बाद सरकार पर्यटन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है.

9. भारत ने 'वैक्सीन राष्ट्रवाद' की निंदा की

भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे राष्ट्रवाद के खिलाफ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने निंदा की है. उन्होंने वैक्सीन खुराक की जमाखोरी बंद करने पर जोर दिया है. वैश्विक रूप से वैक्सीन असमानता की समस्या भी देखी जा रही है, जहां कुछ देशों में 75 प्रतिशत वैक्सीन उपलब्ध है, वहीं कुछ में एक भी नहीं.

10. टूलकिट मामले में आरोपी दिशा रवि ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

टूलकिट मामले में दिशा रवि ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. जिसमें यह मांग की गई है कि उनसे जुड़ी सामग्री या जांच रिपोर्ट मीडिया सहित किसी अन्य से न शेयर की जाए. कोर्ट कल इस मामले में आगे की सुनवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.