ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:09 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 26 जनवरी हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया दीप सिद्धू

दीप सिद्धू को 26 जनवरी हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

2. पूर्वी लद्दाख : 10 दौर की वार्ता के बाद 500 मीटर दूर हुईं भारत-चीन की सेनाएं

भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 10 दौर की वार्ता के बाद दोनों सेनाओं के बीच की दूरी 500 मीटर तय की गई है. जबकि दोनों विरोधी सेनाओं के बीच की दूरी सिर्फ 30-40 मीटर ही थी. वार्ता की इस सफलता में यह तथ्य निहित है कि गलवान जैसी घटनाओं को टाला जाए.

3. बेंगलुरु : स्कूल फीस में 30 फीसदी कटौती के खिलाफ प्रदर्शन

संघ राज्य सरकार के 29 जनवरी के आदेश के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं जिसमें निजी स्कूल केवल 70% ट्यूशन फीस जमा कर सकते हैं और किसी अन्य हेडर के तहत शुल्क नहीं ले सकते. स्कूल प्रबंधन मांग कर रहा है कि आदेश को रद्द कर अवैज्ञानिक करार दिया जाए.

4. टूलकिट केस : दिशा रवि को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

टूलकिट मामले में गिरफ्तार आरोपी दिशा रवि की जमानत याचिका पर कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. कोर्ट ने दिशा को जमानत देने का फैसला सुनाया है. दिशा को दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने 13 फरवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. दिशा पर राजद्रोह और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

5. संबोधन के दौरान जब प्रियंका ने अचानक छोड़ा मंच, देखें वीडियो

मथुरा में किसान महापंचायत को संबोधित कर रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अचानक मंच छोड़ दिया. दरअसल उनके संबोधन के दौरान लोगों के एक समूह ने राजस्थान के भरतपुर में बलात्कार मामले में हस्तक्षेप करने के लिए नारे लगाए. इस पर प्रियंका मंच से नीचे उतर गईं और प्रदर्शनकारियों की शिकायत सुनी.

6. किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचीं प्रियंका की सुरक्षा में चूक

यूपी के मथुरा में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने पहुंचीं प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. गैलरी तोड़कर मंच की ओर भागे एक युवक-युवती को हिरासत में लिया गया है.

7. पुडुचेरी सरकार गिरने से कांग्रेस की सियासी मुसीबत बढ़ी, भाजपा जोड़-तोड़ में जुटी

पुडुचेरी की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस की सियासी मुसीबत और बढ़ गई है, वहीं भाजपा जोड़-तोड़ में जुट गई है. भाजपा ने तंज कसा है कि कांग्रेस की अब अपनी पार्टी के नेताओं पर पकड़ मजबूत नहीं रही. वहीं, सियासी संकट के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक मार्च को पुडुचेरी जाएंगे.

8. मध्य प्रदेश : बिना मास्क विधानसभा पहुंचे 'माननीय', दिये अजीबो-गरीब तर्क

कोरोना के बढ़ते केस के चलते देश और प्रदेश में कई जगह अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश में सोमवार से चल रही विधानसभा की कार्यवाही में कई विधायक ऐसे हैं जो बिना मास्क विधानसभा पहुंच रहे हैं.

9. विजयन व अन्य को आरोपमुक्त करने के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई स्थगित

कनाडा की कंपनी को ठेका देने से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और दो अन्य को आरोपमुक्त किए जाने के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को स्थगित कर दी. अब छह अप्रैल को सुनवाई होगी.

10. मानवाधिकार परिषद की बैठक में जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मानवाधिकार परिषद के 46 वें सत्र को संबोधित किया. जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दों का पारदर्शी तरीके से निपटारा करने पर जोर दिया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 26 जनवरी हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया दीप सिद्धू

दीप सिद्धू को 26 जनवरी हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

2. पूर्वी लद्दाख : 10 दौर की वार्ता के बाद 500 मीटर दूर हुईं भारत-चीन की सेनाएं

भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 10 दौर की वार्ता के बाद दोनों सेनाओं के बीच की दूरी 500 मीटर तय की गई है. जबकि दोनों विरोधी सेनाओं के बीच की दूरी सिर्फ 30-40 मीटर ही थी. वार्ता की इस सफलता में यह तथ्य निहित है कि गलवान जैसी घटनाओं को टाला जाए.

3. बेंगलुरु : स्कूल फीस में 30 फीसदी कटौती के खिलाफ प्रदर्शन

संघ राज्य सरकार के 29 जनवरी के आदेश के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं जिसमें निजी स्कूल केवल 70% ट्यूशन फीस जमा कर सकते हैं और किसी अन्य हेडर के तहत शुल्क नहीं ले सकते. स्कूल प्रबंधन मांग कर रहा है कि आदेश को रद्द कर अवैज्ञानिक करार दिया जाए.

4. टूलकिट केस : दिशा रवि को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

टूलकिट मामले में गिरफ्तार आरोपी दिशा रवि की जमानत याचिका पर कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. कोर्ट ने दिशा को जमानत देने का फैसला सुनाया है. दिशा को दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने 13 फरवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. दिशा पर राजद्रोह और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

5. संबोधन के दौरान जब प्रियंका ने अचानक छोड़ा मंच, देखें वीडियो

मथुरा में किसान महापंचायत को संबोधित कर रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अचानक मंच छोड़ दिया. दरअसल उनके संबोधन के दौरान लोगों के एक समूह ने राजस्थान के भरतपुर में बलात्कार मामले में हस्तक्षेप करने के लिए नारे लगाए. इस पर प्रियंका मंच से नीचे उतर गईं और प्रदर्शनकारियों की शिकायत सुनी.

6. किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचीं प्रियंका की सुरक्षा में चूक

यूपी के मथुरा में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने पहुंचीं प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. गैलरी तोड़कर मंच की ओर भागे एक युवक-युवती को हिरासत में लिया गया है.

7. पुडुचेरी सरकार गिरने से कांग्रेस की सियासी मुसीबत बढ़ी, भाजपा जोड़-तोड़ में जुटी

पुडुचेरी की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस की सियासी मुसीबत और बढ़ गई है, वहीं भाजपा जोड़-तोड़ में जुट गई है. भाजपा ने तंज कसा है कि कांग्रेस की अब अपनी पार्टी के नेताओं पर पकड़ मजबूत नहीं रही. वहीं, सियासी संकट के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक मार्च को पुडुचेरी जाएंगे.

8. मध्य प्रदेश : बिना मास्क विधानसभा पहुंचे 'माननीय', दिये अजीबो-गरीब तर्क

कोरोना के बढ़ते केस के चलते देश और प्रदेश में कई जगह अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश में सोमवार से चल रही विधानसभा की कार्यवाही में कई विधायक ऐसे हैं जो बिना मास्क विधानसभा पहुंच रहे हैं.

9. विजयन व अन्य को आरोपमुक्त करने के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई स्थगित

कनाडा की कंपनी को ठेका देने से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और दो अन्य को आरोपमुक्त किए जाने के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को स्थगित कर दी. अब छह अप्रैल को सुनवाई होगी.

10. मानवाधिकार परिषद की बैठक में जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मानवाधिकार परिषद के 46 वें सत्र को संबोधित किया. जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दों का पारदर्शी तरीके से निपटारा करने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.