ETV Bharat / bharat

watch Video : तमिलनाडु के किसान ने टमाटर बेचकर एक दिन में कमाए 4 लाख रुपये - टमाटर किसान को 4 लाख का फायदा

तमिलनाडु के तिरुपुर के एक किसान ने सिर्फ एक ही दिन में टमाटर बेचकर 4 लाख रुपये की आमदनी की है. इससे अन्य टमाटर की खेती करने वाले किसानों के अलावा विक्रेताओं को नई उम्मीद जगी है.

Farmer earned Rs 4 lakh in a day by selling tomatoes
किसान ने टमाटर बेचकर एक दिन में कमाए 4 लाख रुपये
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 5:33 PM IST

देखें वीडियो

तिरुपुर: तमिलनाडु के एक किसान ने एक ही दिन में टमाटर बेचकर चार लाख रुपये की कमाए. यह उपलब्धि गुंडम के पास ज्योतियमपट्टी के 27 वर्षीय किसान वेंकटेश ने हासिल की है. इससे किसानों में उत्साह है. पिछले पांच वर्षों से अपनी दस एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती कर रहे वेंकटेश ने इस बार महज एक ही दिन में टमाटर की रिकॉर्ड बिक्री कर चार लाख रुपये की कमाई की. हालांकि तिरुपुर जिला में धारापुरम, कुंडदाम, पोंगलुर, पल्लादम, मंगलम और उडुमलाई जैसे क्षेत्रों को संपन्न कृषि उद्योग के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि अक्सर जिले के भीतर और बाहर के बाजारों में किसान अपनी उपड की आपूर्ति करते हैं. इन दिनों तिरुपुर के बाजारों में टमाटर की कमी और टमाटर की कीमतों में वृद्धि की वजह से किसानों और विक्रेताओं को अब काफी लाभ मिल रहा है.

इस बारे में किसान वेंकटेश ने बताया कि वर्षों से टमाटर की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बाद बी यह साल मेरे लिए भरपूर फसल और अविश्वसनीय रिटर्न लेकर आया है. विशेष रूप से मंगलवार को उसने 3900 किलोग्राम टमाटर को तोड़कर उन्हें सावधानीपूर्वक 260 बक्सों में पैक किया. इनमें से प्रत्येक का वजन 15 किलोग्राम था. वहीं प्रत्येक बक्से को 1550 रुपये की दर से बेचा गया. इनको बेचने के साथ ही वेंकटेश ने कुल 4 रुपये की आय अर्जित की. वेंकटेश ने कहा कि सिर्फ एक दिन में टमाटर की बिक्री से 4 लाख 3 हजार रुपये की रिकॉर्ड बिक्री से न केवल उसे व्यक्तिगत रूप से बहुत खुशी दी है बल्कि क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए भी यह एक प्रेरणादायक उदाहरण है.

टमाटर के दामों में इजाफा होने से तिरुपुर में टमाटर किसान और विक्रेताओं में कृषि क्षेत्र में आशावाद और आगे की वृद्धि की उम्मीद जगी है. वेंकटेश की उल्लेखनीय उपलब्धि भारत के कृषक समुदाय की क्षमता को दर्शाती है. उनकी कहानी से कई अन्य लोगों को अपने कृषि प्रयासों में सफलता के लिए प्रेरित करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें - Karnataka News: 21 लाख के टमाटर लेकर निकला ट्रक लापता, ढूंढती रही तीन राज्यों की पुलिस

देखें वीडियो

तिरुपुर: तमिलनाडु के एक किसान ने एक ही दिन में टमाटर बेचकर चार लाख रुपये की कमाए. यह उपलब्धि गुंडम के पास ज्योतियमपट्टी के 27 वर्षीय किसान वेंकटेश ने हासिल की है. इससे किसानों में उत्साह है. पिछले पांच वर्षों से अपनी दस एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती कर रहे वेंकटेश ने इस बार महज एक ही दिन में टमाटर की रिकॉर्ड बिक्री कर चार लाख रुपये की कमाई की. हालांकि तिरुपुर जिला में धारापुरम, कुंडदाम, पोंगलुर, पल्लादम, मंगलम और उडुमलाई जैसे क्षेत्रों को संपन्न कृषि उद्योग के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि अक्सर जिले के भीतर और बाहर के बाजारों में किसान अपनी उपड की आपूर्ति करते हैं. इन दिनों तिरुपुर के बाजारों में टमाटर की कमी और टमाटर की कीमतों में वृद्धि की वजह से किसानों और विक्रेताओं को अब काफी लाभ मिल रहा है.

इस बारे में किसान वेंकटेश ने बताया कि वर्षों से टमाटर की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बाद बी यह साल मेरे लिए भरपूर फसल और अविश्वसनीय रिटर्न लेकर आया है. विशेष रूप से मंगलवार को उसने 3900 किलोग्राम टमाटर को तोड़कर उन्हें सावधानीपूर्वक 260 बक्सों में पैक किया. इनमें से प्रत्येक का वजन 15 किलोग्राम था. वहीं प्रत्येक बक्से को 1550 रुपये की दर से बेचा गया. इनको बेचने के साथ ही वेंकटेश ने कुल 4 रुपये की आय अर्जित की. वेंकटेश ने कहा कि सिर्फ एक दिन में टमाटर की बिक्री से 4 लाख 3 हजार रुपये की रिकॉर्ड बिक्री से न केवल उसे व्यक्तिगत रूप से बहुत खुशी दी है बल्कि क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए भी यह एक प्रेरणादायक उदाहरण है.

टमाटर के दामों में इजाफा होने से तिरुपुर में टमाटर किसान और विक्रेताओं में कृषि क्षेत्र में आशावाद और आगे की वृद्धि की उम्मीद जगी है. वेंकटेश की उल्लेखनीय उपलब्धि भारत के कृषक समुदाय की क्षमता को दर्शाती है. उनकी कहानी से कई अन्य लोगों को अपने कृषि प्रयासों में सफलता के लिए प्रेरित करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें - Karnataka News: 21 लाख के टमाटर लेकर निकला ट्रक लापता, ढूंढती रही तीन राज्यों की पुलिस

Last Updated : Aug 2, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.