ETV Bharat / bharat

टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के पहले मुकाबले में भारत की सोनल बेन हारीं - सोनल पटेल

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की पैरा एथलीट सोनल पटेल को पहले ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें चीन की ली कियान ने 3-2 से हराया. सोनल अब 26 अगस्त को अगला मुकाबला खेलेंगी.

Tokyo Paralympics 2020  Table Tennis Player  Tennis Player Li Qian  Sonal Patel  First Group Stage  सोनल पटेल  Sports News
पैरा एथलीट सोनल पटेल
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 11:46 AM IST

हैदराबाद: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत की सोनल पटेल को टेबल टेनिस स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें महिला सिंगल्स क्लास-3 ग्रुप डी के मुकाबले में चीन की खिलाड़ी ली कियान 3-2 से हराया.

बता दें, भारत की टोक्यो पैरालंपिक में पहले दिन निराशाजनक शुरुआत हुई. अब सोनल ग्रुप का अगला मुकाबला 26 अगस्त को खेलेंगी. मुकाबले में सोनल ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 11-9 से छह मिनट में जीत लिया.

यह भी पढ़ें: IND VS ENG: 'मोहम्मद सिराज को पता है, वह कभी भी किसी को भी आउट कर सकता है'

उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त और रियो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता ली कियान को चौंकाया और एक बार वह जीत के करीब भी आ गईं. लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए सोनल को 11-9, 3-11, 17-15, 7-11, 4-11 से मात दी.

यह भी पढ़ें: India vs England: सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगा भारत

तीसरे गेम के दौरान दोनों खिलाड़ियों अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खेला. सोनल में इस रोमांचक गेम को 17-15 से जीतकर चीनी खिलाड़ी कियान पर 2-1 की बढ़त बना ली. तीसरे में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन भारतीय खिलाड़ी भारी पड़ी.

यह भी पढ़ें: Opening Ceremony: अफगान का झंडा बिना एथलीट के ही टोक्यो पैरालंपिक में शामिल किया गया

चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी कियान ने खुद को फिर से एकजुट करते हुए अगले दो गेम 11-7, 11-4 से मैच जीतकर सोनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल अब 26 अगस्त को दक्षिण कोरिया की मि ग्यू ली के खिलाफ खेलेंगी.

हैदराबाद: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत की सोनल पटेल को टेबल टेनिस स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें महिला सिंगल्स क्लास-3 ग्रुप डी के मुकाबले में चीन की खिलाड़ी ली कियान 3-2 से हराया.

बता दें, भारत की टोक्यो पैरालंपिक में पहले दिन निराशाजनक शुरुआत हुई. अब सोनल ग्रुप का अगला मुकाबला 26 अगस्त को खेलेंगी. मुकाबले में सोनल ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 11-9 से छह मिनट में जीत लिया.

यह भी पढ़ें: IND VS ENG: 'मोहम्मद सिराज को पता है, वह कभी भी किसी को भी आउट कर सकता है'

उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त और रियो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता ली कियान को चौंकाया और एक बार वह जीत के करीब भी आ गईं. लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए सोनल को 11-9, 3-11, 17-15, 7-11, 4-11 से मात दी.

यह भी पढ़ें: India vs England: सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगा भारत

तीसरे गेम के दौरान दोनों खिलाड़ियों अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खेला. सोनल में इस रोमांचक गेम को 17-15 से जीतकर चीनी खिलाड़ी कियान पर 2-1 की बढ़त बना ली. तीसरे में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन भारतीय खिलाड़ी भारी पड़ी.

यह भी पढ़ें: Opening Ceremony: अफगान का झंडा बिना एथलीट के ही टोक्यो पैरालंपिक में शामिल किया गया

चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी कियान ने खुद को फिर से एकजुट करते हुए अगले दो गेम 11-7, 11-4 से मैच जीतकर सोनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल अब 26 अगस्त को दक्षिण कोरिया की मि ग्यू ली के खिलाफ खेलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.