ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पहलवान रवि को पदक जीतने के लिए बधाई दी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया को बधाई दी. साथ ही कांस्य पदक से चूकने वाले दीपक पूनिया का भी हौसला बढ़ाया.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया को बधाई दी और कांस्य पदक से चूकने वाले दीपक पूनिया का हौसला बढ़ाया.

दहिया गुरुवार को ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए. उन्हें पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के फाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन जावुर युवेगेव से 4-7 की हार मिली.

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'भारत को रवि दहिया के तोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने पर गर्व है. आपने बहुत मुश्किल स्थिति में पहुंचने के बावजूद मुकाबलों में वापसी की और जीत हासिल की. सच्चे चैम्पियन की तरह आपने अपनी अंदरूनी ताकत का नजारा पेश किया. शानदार जीत और भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई.'

ये भी पढ़ें - पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal

मोदी ने ट्वीट किया, 'रवि कुमार दहिया शानदार पहलवान हैं. उनका लड़ने का जज्बा और दृढ़ता कमाल की है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है.'

दीपक पूनिया कांस्य पदक से चूक गये हों लेकिन मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'दीपक पूनिया कांस्य पदक मुकाबला चूक गए लेकिन उन्होंने हमारे दिल जीत लिए. वह संयम और प्रतिभा के 'पावरहाउस' हैं. भविष्य के लिये दीपक को मेरी शुभकामनाएं.'

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, 'आपने कर दिखाया रवि. बधाई हो. आपका प्रदर्शन प्रत्येक भारतीय के लिये फख्र का पल है. क्या शानदार सफर. भारतीय खेलों के लिए कितना शानदार दिन.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया को बधाई दी और कांस्य पदक से चूकने वाले दीपक पूनिया का हौसला बढ़ाया.

दहिया गुरुवार को ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए. उन्हें पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के फाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन जावुर युवेगेव से 4-7 की हार मिली.

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'भारत को रवि दहिया के तोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने पर गर्व है. आपने बहुत मुश्किल स्थिति में पहुंचने के बावजूद मुकाबलों में वापसी की और जीत हासिल की. सच्चे चैम्पियन की तरह आपने अपनी अंदरूनी ताकत का नजारा पेश किया. शानदार जीत और भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई.'

ये भी पढ़ें - पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal

मोदी ने ट्वीट किया, 'रवि कुमार दहिया शानदार पहलवान हैं. उनका लड़ने का जज्बा और दृढ़ता कमाल की है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है.'

दीपक पूनिया कांस्य पदक से चूक गये हों लेकिन मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'दीपक पूनिया कांस्य पदक मुकाबला चूक गए लेकिन उन्होंने हमारे दिल जीत लिए. वह संयम और प्रतिभा के 'पावरहाउस' हैं. भविष्य के लिये दीपक को मेरी शुभकामनाएं.'

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, 'आपने कर दिखाया रवि. बधाई हो. आपका प्रदर्शन प्रत्येक भारतीय के लिये फख्र का पल है. क्या शानदार सफर. भारतीय खेलों के लिए कितना शानदार दिन.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.