मुंबई/पटना : तो क्या राहुल गांधी I.N.D.I.A. के पीएम उम्मीदवार होंगे. जिस तरह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इशारों में अपना बयान दिया है, वह तो यही कहता है. मुंबई में हुई गठबंधन की बैठक के बाद लालू यादव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को मजबूत करने की बात कही.
ये भी पढ़ें : INDIA Mumbai Meeting से सीएम नीतीश की हुंकार- 'जो केंद्र में हैं वो अब हारेंगे'
''हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे. हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे. कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे.''- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो
काला धन पर पीएम मोदी को घेरा : लालू यादव अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने काला धन के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरा. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, आप सबको याद होगा कि ये लोग (बीजेपी) कितना झूठ बोलते है. आप लोगों को याद होगा कि ये अफवाह फैलाकर सत्ता में आए थे. मेरा नाम और कई नेताओं का नाम लेकर इन लोगों कहा था कि सबका पैसा स्विस बैंक में जमा है. लालू ने कहा कि पीएम मोदी बोले थे स्विस बैंक से काला धन लाएंगे. इसलिए हमने पूरे परिवार का खाता खुलवाया.
''मोदी जी ने कहा था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंस से लाकर देश के लोगों देंगे. सबके खाते में 15-15 लाख जमा करेंगे. हम भी इनके (नरेन्द्र मोदी) झांसे में आ गए. मेरी सात बेटियां, दो बेटे और हम पति-पत्नी मिलाकर 11 लोग हो जाते हैं. 11 को 15 से गुणा कर दीजिए, बहुत पैसा मिल जाएगा.'' - लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो
'देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं' : लालू यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार विभाजन की राजनीति करती है. देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है. महंगाई चरम पर है. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो ने भिंडी से लेकर टमाटर तक का भी जिक्र किया. लालू ने कहा कि, देख लीजिए देश में गरीबी बढ़ रही है. महंगाई चरम पर है. भिंडी 60 रुपये किलो हो गई. टमाटर का हाल सब जानते हैं.
जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे- नीतीश : इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि आज तय हुआ है कि अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर हम अपना प्रचार-प्रसार का काम करेंगे. अब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, जिसका नतीजा होगा कि जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे.