ETV Bharat / bharat

Kailash Vijayvargiya के 'शूर्पणखा' वाले बयान पर मुकदमा दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई आज

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के शूर्पणखा वाले बयान पर मुकदमा दर्ज करने की याचिका पर आज सुनवाई होनी है, इसके अलावा याचिकाकर्ता द्वारा विजयवर्गीय का समर्थन करने वाली मंत्री उषा ठाकुर पर भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है.

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:51 AM IST

BJP Leader Kailash Vijayvargiya
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय

नईदिल्ली/भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के पहनावे को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आज कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई होना है. इसके अलावा याचिकाकर्ता अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय के समर्थन में उतरीं मंत्री उषा ठाकुर पर भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. इससे पहले 13 अप्रैल को इस मामले को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मेंशन किया था, जिस पर न्यायालय ने 21 अप्रैल को सुनवाई का आदेश दिया था.

समर्थन देने वाली मंत्री पर भी हो एफआईआर:कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसके बाद 13 अप्रैल को आदेश दिया गया कि मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को होगी. इसी के साथ याचिकाकर्ता अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय के विवादित बयान को समर्थन देने वाली मंत्री के खिलाफ भी धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

इन खबरों पर भी एक नजर:

कैलाश विजयवर्गीय का शूर्पणखा वाला बयान: दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में हनुमान जयंती पर आयोजित एक जैन समाज के कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे को लेकर विवादिच बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "आजकल लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं, महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, वे शूर्पणखा जैसी दिखती हैं." इसी बयान के समर्थन में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि "हमारे वस्त्र इतने शालीन और सभ्य होने चाहिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर हमें देखकर किसी के भी मन में कोई दुर्भावना जन्म ना ले. यदि कोई वैदिक सत्य सनातन परंपराओं का पालन नहीं कर रहा, उससे विपरीत दिशा में जाता है तो वे राक्षसी वृत्ति का द्योतक कहलाएगा."

  • #WATCH हमारे वस्त्र इतने शालीन और सभ्य होने चाहिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर हमें देखकर किसी के भी मन में कोई दुर्भावना जन्म ना ले। यदि कोई वैदिक सत्य सनातन परंपराओं का पालन नहीं कर रहा, उससे विपरीत दिशा में जाता है तो वे राक्षसी वृत्ति का द्योतक कहलाएगा: BJP राष्ट्रीय महासचिव… pic.twitter.com/6mE9BhnmLC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नईदिल्ली/भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के पहनावे को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आज कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई होना है. इसके अलावा याचिकाकर्ता अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय के समर्थन में उतरीं मंत्री उषा ठाकुर पर भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. इससे पहले 13 अप्रैल को इस मामले को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मेंशन किया था, जिस पर न्यायालय ने 21 अप्रैल को सुनवाई का आदेश दिया था.

समर्थन देने वाली मंत्री पर भी हो एफआईआर:कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसके बाद 13 अप्रैल को आदेश दिया गया कि मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को होगी. इसी के साथ याचिकाकर्ता अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय के विवादित बयान को समर्थन देने वाली मंत्री के खिलाफ भी धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

इन खबरों पर भी एक नजर:

कैलाश विजयवर्गीय का शूर्पणखा वाला बयान: दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में हनुमान जयंती पर आयोजित एक जैन समाज के कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे को लेकर विवादिच बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "आजकल लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं, महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, वे शूर्पणखा जैसी दिखती हैं." इसी बयान के समर्थन में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि "हमारे वस्त्र इतने शालीन और सभ्य होने चाहिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर हमें देखकर किसी के भी मन में कोई दुर्भावना जन्म ना ले. यदि कोई वैदिक सत्य सनातन परंपराओं का पालन नहीं कर रहा, उससे विपरीत दिशा में जाता है तो वे राक्षसी वृत्ति का द्योतक कहलाएगा."

  • #WATCH हमारे वस्त्र इतने शालीन और सभ्य होने चाहिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर हमें देखकर किसी के भी मन में कोई दुर्भावना जन्म ना ले। यदि कोई वैदिक सत्य सनातन परंपराओं का पालन नहीं कर रहा, उससे विपरीत दिशा में जाता है तो वे राक्षसी वृत्ति का द्योतक कहलाएगा: BJP राष्ट्रीय महासचिव… pic.twitter.com/6mE9BhnmLC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.