संभल : जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. निजी नर्सिंग होम में भर्ती पत्नी और नवजात बेटी काे मच्छरों से निजात दिलाने के लिए एक युवक ने यूपी पुलिस और डायल 112 को ट्वीट कर मदद मांगी. युवक ने अस्पताल में मच्छर भगाने वाले क्वाइल उपलब्ध कराने की मांग की. पुलिस ने ट्वीट का जवाब दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी क्वाइल लेकर अस्पताल पहुंच गए. कहा कि पुलिस जनता की सेवा में हमेशा तत्पर है. युवक ने पुलिस कर्मियों का आभार जताया.
यह दिलचस्प मामला जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहल्ला राज का है. यहां के रहने वाले असद खान ने रविवार की रात गर्भवती पत्नी काे प्रसव पीड़ा हाेने पर उसे चंदौसी के ही निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया. महिला ने बेटी को जन्म दिया. रात में अस्पताल में मच्छरों की फौज ने पत्नी और नवजात बच्ची को काटना शुरू कर दिया. असद खान ने बताया कि पत्नी को दर्द हाे रहा था. मच्छर काटने से वह और परेशान हाे रही थी. नवजात भी कई बार चिल्ला उठती थी. रात होने के कारण अस्पताल में मच्छरों को भगाने के लिए क्वाइल भी नहीं मिल पा रही थी.
-
‘माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ -
— UP POLICE (@Uppolice) March 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गयी। #UP112 PRV 3955 ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।#UPPCares@sambhalpolice pic.twitter.com/WTrK7o8bhY
">‘माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ -
— UP POLICE (@Uppolice) March 20, 2023
नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गयी। #UP112 PRV 3955 ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।#UPPCares@sambhalpolice pic.twitter.com/WTrK7o8bhY‘माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ -
— UP POLICE (@Uppolice) March 20, 2023
नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गयी। #UP112 PRV 3955 ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।#UPPCares@sambhalpolice pic.twitter.com/WTrK7o8bhY
युवक ने बताया कि जब काफी प्रयास के बाद क्वाइल नहीं मिल पाई ताे यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया. लिखा 'मेरी पत्नी ने आज हरि प्रकाश नर्सिंग होम चंदौसी में नन्हीं परी को जन्म दिया है, लेकिन मेरी पत्नी को यहां बहुत परेशानी हो रही है. उसे दर्द हो रहा है और साथ में मच्छर भी बहुत काट रहे हैं. कृपया मुझे अविलंब मॉर्टिन प्रदान करें' ट्वीट में शख्स ने संभल पुलिस और यूपी 112 पुलिस को भी टैग किया था. असद खान के मुताबिक थोड़ी ही देर में यूपी पुलिस ने उसकी शिकायत को स्वीकार किया. कुछ ही देर में डायल 112 की पीआरवी 3955 गाड़ी अस्पताल पहुंची. उसे मच्छर भगाने के लिए मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराई.
यूपी पुलिस से मदद मिलने के बाद असद खान ने पुलिस का धन्यवाद दिया है. असद खान ने कहा कि वह यूपी पुलिस, डायल 112 और संभल पुलिस का आभारी है. वहीं यूपी पुलिस ने शख्स की मदद कर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान'. यूपी पुलिस से मच्छर भगाने के लिए मदद मांगने का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस माफियाओं, अपराधियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है. आम लोगों की मदद के लिए भी तत्पर रहती है.
यह भी पढ़ें : संभल में दबंगों के डर से परिवार पलायन की तैयारी में, 'मकान बिकाऊ है' के लगाए पोस्टर