नई दिल्ली : तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन (Tamil Nadu Health minister Ma. Subramanian) ने यहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan ) से मुलाकात की और चिकित्सा प्रवेश परीक्षा नीट ( NEET exam) से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. प्रधान ने सुब्रमण्यन को बताया कि तमिलनाडु के छात्रों की सुविधा के लिए चार शहरों- चेंगलपेट, विरुधुनगर, डिंडीगुल और तिरुप्पुर को नीट परीक्षा आयोजित कराने के लिए सूची में जोड़ा गया है.
प्रधान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन ने नीट (यूजी) 2021 परीक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मुझसे मुलाकात की. मैंने उन्हें इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मैंने कहा कि क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए इस साल जिन भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जानी है उनकी संख्या बढ़ा दी गई है. मलयाली और पंजाबी को जोड़ा गया है. परीक्षा पहले ही तमिल में आयोजित हो रही थी.
प्रधान ने कहा कि पिछले साल परीक्षा के आयोजन वाले शहरों की संख्या 14 से बढ़ाकर 18 कर दी गई थी. परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए गए थे.
यह भी पढ़ें- NEET (UG) की परीक्षा 12 सितंबर को, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा
इस मुलाकात से एक दिन पहले मद्रास उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए के राजन के नेतृत्व वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने, राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) का तमिलनाडु के छात्रों पर पड़ने वाले प्रभाव पर मुख्यमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी थी.
(पीटाआई भाषा)