अगरतला: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) 14 नवंबर को राज्य की भाजपा सरकार के 'कुशासन' के खिलाफ अगरतला में विशाल रैली निकालेगी. एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस के त्रिपुरा प्रभारी राजीव बनर्जी (Rajiv Banerjee) ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने दावा किया है कि पूर्वोत्तर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में त्रिपुरा दूसरे स्थान पर है.
उन्होंने आरोप लगाया, 'पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से राज्य भर में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, वह वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इन सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं.' तृणमूल नेता ने दावा किया कि त्रिपुरा सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 2.5 वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 2000 से अधिक मामले दर्ज किए गए जिनमें से 381 दुष्कर्म के मामले हैं.
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि 'एक महीने में औसतन छह दुष्कर्म के मामले हो रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, साथ ही हत्याएं भी बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री चुप हैं. अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो तृणमूल कांग्रेस चुप नहीं रह सकती. हमने 14 नवंबर को अगरतला में एक विशाल विरोध रैली करने का फैसला किया है. रवींद्र शताबर्षिकी भवन के सामने एक जनसभा आयोजित की जाएगी. भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के कुशासन के खिलाफ टीएमसी यह रैली करेगी.'
सुष्मिता देव ने भाजपा सरकार को जुमला करार दिया : राज्यसभा सांसद और पार्टी की वरिष्ठ नेता सुष्मिता देव ने भाजपा सरकार को जुमला करार दिया. उन्होंने कहा, '2018 से पहले भाजपा ने विजन दस्तावेज जारी किए थे जिसमें उन्होंने लोगों के लिए कई वादे किए थे, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले चार साल और पांच महीने में यह सरकार एक भी वादा पूरा करने में विफल रही. यह जुमला सरकार है.'
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा सरकार के कुशासन और बंगाल मॉडल के बारे में पर्चे वितरित करेंगे. उन्होंने कहा, 'टीएमसी द्वारा वादा की गई हर योजना पूरी हुई है, लेकिन भाजपा जुमला है. वे (भाजपा) सुशासन कह रहे हैं, ये कैसा सुशासन चल रहा है जहां चार गैंगरेप हुए, ओपन शूट आउट हुआ. हमने त्रिपुरा के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी और आने वाले दिनों में भी लड़ेंगे.' उन्होंने शांति और सुशासन लाने का दावा किया, उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. प्रेस वार्ता के दौरान तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पूजन विश्वास व अन्य मौजूद रहे.
पढ़ें- त्रिपुरा : गैंगरेप में छह गिरफ्तार, मंत्री के बेटे का नाम घसीटने पर भाजपा ने साधा निशाना