ETV Bharat / bharat

TMC ने बाबुल सुप्रियो के फैसले से पलटने को 'नाटक' करार दिया, भाजपा ने चुप्पी साधी - Asansol of West Bengal

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि अगर वह इस्तीफा देने के इतने ही इच्छुक थे तो उन्हें अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष को भेजना चाहिए. इसके बजाय वे नाटक कर रहे हैं. हमें पता था कि देर-सवेर वह फैसले से पलट जाएंगे.

तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:00 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो (BJP leader Babul Supriyo) के सांसद पद छोड़ने के फैसले से पलटने को लेकर विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) ने उनका मजाक उड़ाया. TMC ने आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही सोची-समझी रणनीति के तहत सांसद पद छोड़ने के फैसले का नाटक किया.

हालांकि, भाजपा की पश्चिम इकाई (West unit of BJP) ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है. इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) से मुलाकात की. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वह सांसद तो बने रहेंगे लेकिन सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे.

पढ़ें : बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले सुप्रियो राजनीति से अलविदा, सांसद रहूंगा

पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Asansol of West Bengal) से सांसद और गायन की दुनिया से राजनीति में आए सुप्रियो ने शनिवार को फेसबुक के जरिए घोषणा की थी कि वह बतौर सांसद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव (State General Secretary of Trinamool Congress) कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि केंद्र में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही बाबुल सुप्रियो नाटक कर रहे थे.

घोष ने कहा कि अगर वह इस्तीफा देने के इतने ही इच्छुक थे तो उन्हें अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष को भेजना चाहिए. इसके बजाय वे नाटक कर रहे हैं. हमें पता था कि देर-सवेर वह फैसले से पलट जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो (BJP leader Babul Supriyo) के सांसद पद छोड़ने के फैसले से पलटने को लेकर विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) ने उनका मजाक उड़ाया. TMC ने आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही सोची-समझी रणनीति के तहत सांसद पद छोड़ने के फैसले का नाटक किया.

हालांकि, भाजपा की पश्चिम इकाई (West unit of BJP) ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है. इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) से मुलाकात की. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वह सांसद तो बने रहेंगे लेकिन सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे.

पढ़ें : बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले सुप्रियो राजनीति से अलविदा, सांसद रहूंगा

पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Asansol of West Bengal) से सांसद और गायन की दुनिया से राजनीति में आए सुप्रियो ने शनिवार को फेसबुक के जरिए घोषणा की थी कि वह बतौर सांसद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव (State General Secretary of Trinamool Congress) कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि केंद्र में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही बाबुल सुप्रियो नाटक कर रहे थे.

घोष ने कहा कि अगर वह इस्तीफा देने के इतने ही इच्छुक थे तो उन्हें अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष को भेजना चाहिए. इसके बजाय वे नाटक कर रहे हैं. हमें पता था कि देर-सवेर वह फैसले से पलट जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.