कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को हुए हमले के चंद घंटे बाद तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि उसे सूचना मिली है कि भगवा दल के कार्यकर्ताओं ने ही लोगों को अशांति पैदा करने के लिए 'भड़काया' था. नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कोलकाता में एक जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि यहां उनकी कोई ऑडियंस नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर नौटंकी करती है.
उन्होंने कहा कि आपके पास खुद के सुरक्षाकर्मी हैं. कोई कैसे आपके ऊपर हमला कर सकता है. ममता ने कहा कि राज्य की पुलिस पर निर्भर होने के बजाय आप केंद्रीय बलों के साथ चलते हैं. उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि हमला पूर्व नियोजित हो, मैंने राज्य की पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन मैं हर समय झूठ बर्दाश्त नहीं करुंगी.
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि क्या यह भाजपा का राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के ऐतिहासिक रिपोर्ट कार्ड से ध्यान हटाने का प्रयास था? राज्य के पंचायत मंत्री मुखर्जी ने कहा, 'जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि उन पर हमला हुआ. लेकिन हमारे पास सूचना है कि लोगों को भड़काने की कार्रवाई उनकी तरफ से, उनकी खुद की पार्टी के लोगों की तरफ से ही की गई...'
उन्होंने कहा कि यह पता लगाना अत्यावश्यक है कि क्या समूची घटना की साजिश भाजपा ने रची थी ? मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भड़काऊ कार्रवाई के बावजूद भाजपा के जाल में फंसने से बचें.
मुखर्जी ने कहा, 'हम अपने लोगों से उनसे दूरी बनाने को कहना चाहेंगे.' उन्होंने कहा, 'क्या कथित हमला ममता बनर्जी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए आयोजित आज के कार्यक्रम से ध्यान हटाने का प्रयास था ?'
भाजपा के सूत्रों ने कहा कि आज सुबह नड्डा के काफिले पर हुए हमले में वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए. पार्टी ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है.
यह भी पढ़ें- बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित
वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने ट्वीट किया कि स्थिति शांतिपूर्ण रही. पुलिस ने कहा, 'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आयोजन स्थल, डायमंड हार्बर, दक्षिण 24 परगना सुरक्षित पहुंच गए. कुछ राहगीरों ने छिटपुट और अचानक से, उनके काफिले के पीछे चल रहे वाहनों की तरफ पत्थर फेंके.'
पुलिस ने कहा, 'हर कोई सुरक्षित है और स्थिति शांतिपूर्ण है. असल में क्या हुआ, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.'