ETV Bharat / bharat

बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम के बीच गोवा में 'खेला' करने की तैयारी में टीएमसी !

साल 2022 में होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी राज्य में अपनी जमीन तलाशने में लगी हुई हैं. बता दें कि टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने हाल में गोवा के कई नामचीन चेहरों से मुलाकात की है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर..

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 5:29 PM IST

बंगाल
बंगाल

कोलकाता : कोलकाता समेत पूरा बंगाल इस समय दुर्गा पूजा के रंग में रंग गया है. इस बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता कोलकाता से 2200 किलोमीटर दूर गोवा में हैं और राज्य में अपनी जमीन तलाशने में लगे हुए हैं.

गोवा शांत सुनहरे समुद्र तटों और समुद्री लहरों के लिए जाना जाता है, वर्तमान में बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुइज़िन्हो फलेरियो कोलकाता आए और आधिकारिक तौर पर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.

लुइज़िन्हो फलेरियो के टीएमसी में शामिल होने के बाद से गोवा के कई शीर्ष गैर-भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व से संपर्क किया है. राजनीतिक नेताओं के अलावा, गोवा के नागरिक समाज के कुछ प्रभावशाली नाम, जो राज्य की भाजपा सरकार से खुश नहीं है, वो भी तृणमूल कांग्रेस में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी अब से बीजेपी शासित राज्यों में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. इसी के अनुरूप टीएमसी ने खाका तैयार किया था. टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बंदोपाध्याय ने तब कहा था कि वे उन सभी राज्यों में कब्जा कर लेंगे, जिनमें वे कदम रखेंगे.

गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पहले ही घोषणा कर चुका है कि वो गोवा चुनावों में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसके मद्देनजर गोवा में अपनी पकड़ बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता जुट गए हैं.

गोवा में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में टीएमसी के नेता पहले ही गोवा में नागरिक समाज के कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इसके अलावा गोवा के कुछ राजनीतिक नेताओं ने स्वेच्छा से तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व से संपर्क किया है.

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन पहले ही सिंगर लकी अली और पूर्व तैराक व अभिनेत्री नफीसा अली से मुलाकात की. ओ'ब्रायन ने इन लोगों के साथ गोवा की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की थी. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राजनीति के जानकारों का कहना है कि लकी अली औ नफीसा अली जल्द ही टीएमसी का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि इससे पहले निर्माता निर्देशक टोनी डायस ने 200 लोगों के साथ टीएमसी का दामन थाम था.

यह भी पढ़ें- अमित खरे PM मोदी के सलाहकार नियुक्त, नई शिक्षा नीति में रहा है अहम रोल

बता दें कि नफीसा अली ने ममता बनर्जी को भवानीपुर विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी थी. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

ओ'ब्रायन के मुताबिक, गोवा की जनता पहले से ही बीजेपी सरकार से नाखुश है. वे इस भगवा शासन से राहत चाहते हैं. लेकिन समस्या यह है कि कांग्रेस या अन्य गैर-भाजपा दल वहां विपक्षी दलों के रूप में बेहद कमजोर हैं. इसलिए वे चाहते हैं कि यहां पर टीएमसी की सरकार बने और गोवा में ममता बनर्जी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

कोलकाता : कोलकाता समेत पूरा बंगाल इस समय दुर्गा पूजा के रंग में रंग गया है. इस बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता कोलकाता से 2200 किलोमीटर दूर गोवा में हैं और राज्य में अपनी जमीन तलाशने में लगे हुए हैं.

गोवा शांत सुनहरे समुद्र तटों और समुद्री लहरों के लिए जाना जाता है, वर्तमान में बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुइज़िन्हो फलेरियो कोलकाता आए और आधिकारिक तौर पर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.

लुइज़िन्हो फलेरियो के टीएमसी में शामिल होने के बाद से गोवा के कई शीर्ष गैर-भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व से संपर्क किया है. राजनीतिक नेताओं के अलावा, गोवा के नागरिक समाज के कुछ प्रभावशाली नाम, जो राज्य की भाजपा सरकार से खुश नहीं है, वो भी तृणमूल कांग्रेस में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी अब से बीजेपी शासित राज्यों में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. इसी के अनुरूप टीएमसी ने खाका तैयार किया था. टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बंदोपाध्याय ने तब कहा था कि वे उन सभी राज्यों में कब्जा कर लेंगे, जिनमें वे कदम रखेंगे.

गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पहले ही घोषणा कर चुका है कि वो गोवा चुनावों में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसके मद्देनजर गोवा में अपनी पकड़ बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता जुट गए हैं.

गोवा में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में टीएमसी के नेता पहले ही गोवा में नागरिक समाज के कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इसके अलावा गोवा के कुछ राजनीतिक नेताओं ने स्वेच्छा से तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व से संपर्क किया है.

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन पहले ही सिंगर लकी अली और पूर्व तैराक व अभिनेत्री नफीसा अली से मुलाकात की. ओ'ब्रायन ने इन लोगों के साथ गोवा की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की थी. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राजनीति के जानकारों का कहना है कि लकी अली औ नफीसा अली जल्द ही टीएमसी का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि इससे पहले निर्माता निर्देशक टोनी डायस ने 200 लोगों के साथ टीएमसी का दामन थाम था.

यह भी पढ़ें- अमित खरे PM मोदी के सलाहकार नियुक्त, नई शिक्षा नीति में रहा है अहम रोल

बता दें कि नफीसा अली ने ममता बनर्जी को भवानीपुर विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी थी. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

ओ'ब्रायन के मुताबिक, गोवा की जनता पहले से ही बीजेपी सरकार से नाखुश है. वे इस भगवा शासन से राहत चाहते हैं. लेकिन समस्या यह है कि कांग्रेस या अन्य गैर-भाजपा दल वहां विपक्षी दलों के रूप में बेहद कमजोर हैं. इसलिए वे चाहते हैं कि यहां पर टीएमसी की सरकार बने और गोवा में ममता बनर्जी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.