नई दिल्ली: शाहदरा जिला के विवेकानंद महिला कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दूसरी मंजिल से एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई. गंभीर रूप से घायल छात्रा को कड़कड़डूमा के हेडगवार अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने कॉलेज की बिल्डिंग से कूद कर जान देने की कोशिश की है. हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. ताकि इस बात का पता चल सके की छात्रा किस हालात में गिरी है.
बी.ए. फर्स्ट ईयर की छात्रा संदिग्ध परिस्थतियों में गिरी
घायल छात्र की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है. वह पीतमपुरा इलाके की रहने वाली है. वह बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है. रविवार को वह वीकेंड क्लासेस के लिए विवेकानंद कॉलेज आई थी.
शाहदरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार 10:50 पर विवेकानंद महिला कॉलेज में एक छात्रा के दूसरी मंजिल से गिरने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही विवेक विहार पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल छात्रा को हेड गवार अस्पताल ले जाएगा. जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल छात्रा कुछ बताने की हालत में नहीं है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि छात्रा किस हालात में गिरी है.
इससे पहले 30 सितंबर 2024 को, कटवारिया राय इलाके में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की तैयारी कर रही युवती ने खुदकुशी कर ली थी. युवती की लाश कमरे में मिली थी. हालांकि पुलिस को मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. इसके चलते खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने बताया कि युवती की उम्र 23 साल थी और वह यहां किराए के मकान में रहा करती थी. रविवार को दिन में उसकी एक दोस्त से बात हुई थी, जिसके दौरान उसने कहा था कि वह उसके घर आएगी, लेकिन वह उसके घर नहीं पहुंची. जब उसकी दोस्त ने कॉल किया तो फोन नहीं उठा. इसके बाद उसकी दोस्त ही घर उसके पहुंच गई. जहां दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद छात्र के सुसाइड की बात सामने आई.
28 सितंबर को साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक BDS की छात्रा की 5वीं मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरने से मौत हो गई. मृतका परिवार के साथ संगम विहार के रतिया मार्ग के डी ब्लॉक में रहती थी. पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था.
ये भी पढ़ें- संगम विहार में संदिग्ध हालत में पांचवीं मंजिल से गिरने से BDS की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- दिल्ली में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की तैयारी कर रही युवती ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस