ETV Bharat / bharat

बंगाल : टीएमसी की राज्यपाल धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.

राज्यपाल धनखड़
राज्यपाल धनखड़
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 4:11 PM IST

कोलकाता : टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग की है.

उन्होंने ज्ञापन में लिखा, राज्यपाल संविधान के संरक्षण, सुरक्षा और बचाव में विफल रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानूनों का बार-बार उल्लंघन करते आए हैं.

पार्टी ने आरोप लगाया कि धनखड़ सार्वजनिक रूप से राज्य के प्रशासन और सरकार के खिलाफ टिप्पणी कर संवैधानिक सीमाओं का उल्लंघन कर रहे हैं.

हालांकि, भाजपा का कहना है कि राज्यपाल संवैधानिक मापदंडों के तहत ही काम कर रहे हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस भयभीत है.

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, सांसद कल्याण बनर्जी और सांसद काकोली घोष ने भी ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाने की मांग की है.

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि पार्टी सांसदों की टीम ने राष्ट्रपति को पत्र भेजा जिसमें धनखड़ द्वारा हाल में ऐसे कथित उल्लंघनों की सूची दी गई है और संविधान के अनुच्छेद-156 (1) के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है.

रॉय ने कहा, संविधान के अनुच्छेद-156की धारा 1 के तहत राष्ट्रपति की इच्छा तक राज्यपाल पद पर आसीन होता है. हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि इस इच्छा को वापस ले जिसका अभिप्राय है कि वह इन राज्यपाल को हटाएं.

उन्होंने कहा, हमने देखा है कि पिछले साल जुलाई में जब से वह राज्य में आए हैं वह नियमित रूप से ट्वीट कर रहे हैं, संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं और टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में शामिल हो रहे हैं जहां पर वह नियमित रूप से राज्य सरकार के कामकाज, हमारे अधिकारियों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी कर रहे हैं. यहां तक एक बार उन्होंने विधानसभा के स्पीकर के आचरण पर टिप्पणी की. उनका ऐसा प्रत्येक कदम उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.

तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को असहज करने के लिए धनखड़ भाजपा नीत केंद्र सरकार की ओर से इस तरह के बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, ऐसा पश्चिम बंगाल के 75 साल के इतिहास में नहीं हुआ. अगर उन्हें कुछ कहना है, तो वह संविधान में दिए गए तरीके से ऐसा कर सकते हैं न कि ट्वीट या प्रेस वार्ता करके.

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल : तृणमूल नेता की हत्या के बाद हावड़ा में तोड़फोड़-आगजनी

रॉय ने धनखड़ के उन बयानों को रेखांकित किया जिसमें उन्होंने बंगाल व्यापार सम्मेलन पर हुए खर्च का हिसाब मांगा था और 25 आईपीएस अधिकारियों को कथित धमकी देने के लिए मुख्यमंत्री से माफी की मांग की थी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल अपने अधिकारों और सीमाओं का उल्लंघन कर रहे हैं.

रॉय ने कहा, उन्होंने (धनखड़) कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी जिम्मेदारी है. वह कौन हैं? यह चुनाव आयोग का क्षेत्र है. इसी तरह कैग वह प्राधिकार है जो बंगाल व्यापार सम्मेलन जैसे राज्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर खर्चों की जानकारी मांगे.

एक सवाल के जवाब में रॉय ने कहा कि यह राज्यपाल को लेकर पार्टी द्वारा उठाया गया शुरुआती कदम है. उन्होंने कहा, स्थिति और इसपर आई प्रतिक्रिया को देखने के बाद पार्टी भविष्य का कदम तय करेगी.

इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्यपाल अपने संवैधानिक कर्तव्य का अनुपालन कर रहे हैं, उन्होंने पाया कि राज्य सरकार कई मानदंडों पर सही काम नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा, मैं नहीं मानता कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को हटाने के लिए राष्ट्रपति का रुख करने से कोई असर होगा. राष्ट्रपति राज्यपाल की भूमिका पर अपनी समझ से कार्यवाही करेंगे.

तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, राज्यपाल राज्य के प्रमुख होने के नाते संवैधानिक मापदंड़ों के तहत काम कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ऐसा कर रही है, क्योंकि वह भयभीत है.

पढ़ें :- टीएमसी ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के अंदर लगाए पार्टी के झंडे

बता दें कि इसके पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में तृणमूल पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. कल शुभेंदु अधिकारी की रैली से पहले, नंदीग्राम में एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला किया गया था. उस घटना के 24 घंटे के भीतर, तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की गई.

भाजपा पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है.

कोलकाता : टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग की है.

उन्होंने ज्ञापन में लिखा, राज्यपाल संविधान के संरक्षण, सुरक्षा और बचाव में विफल रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानूनों का बार-बार उल्लंघन करते आए हैं.

पार्टी ने आरोप लगाया कि धनखड़ सार्वजनिक रूप से राज्य के प्रशासन और सरकार के खिलाफ टिप्पणी कर संवैधानिक सीमाओं का उल्लंघन कर रहे हैं.

हालांकि, भाजपा का कहना है कि राज्यपाल संवैधानिक मापदंडों के तहत ही काम कर रहे हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस भयभीत है.

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, सांसद कल्याण बनर्जी और सांसद काकोली घोष ने भी ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाने की मांग की है.

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि पार्टी सांसदों की टीम ने राष्ट्रपति को पत्र भेजा जिसमें धनखड़ द्वारा हाल में ऐसे कथित उल्लंघनों की सूची दी गई है और संविधान के अनुच्छेद-156 (1) के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है.

रॉय ने कहा, संविधान के अनुच्छेद-156की धारा 1 के तहत राष्ट्रपति की इच्छा तक राज्यपाल पद पर आसीन होता है. हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि इस इच्छा को वापस ले जिसका अभिप्राय है कि वह इन राज्यपाल को हटाएं.

उन्होंने कहा, हमने देखा है कि पिछले साल जुलाई में जब से वह राज्य में आए हैं वह नियमित रूप से ट्वीट कर रहे हैं, संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं और टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में शामिल हो रहे हैं जहां पर वह नियमित रूप से राज्य सरकार के कामकाज, हमारे अधिकारियों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी कर रहे हैं. यहां तक एक बार उन्होंने विधानसभा के स्पीकर के आचरण पर टिप्पणी की. उनका ऐसा प्रत्येक कदम उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.

तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को असहज करने के लिए धनखड़ भाजपा नीत केंद्र सरकार की ओर से इस तरह के बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, ऐसा पश्चिम बंगाल के 75 साल के इतिहास में नहीं हुआ. अगर उन्हें कुछ कहना है, तो वह संविधान में दिए गए तरीके से ऐसा कर सकते हैं न कि ट्वीट या प्रेस वार्ता करके.

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल : तृणमूल नेता की हत्या के बाद हावड़ा में तोड़फोड़-आगजनी

रॉय ने धनखड़ के उन बयानों को रेखांकित किया जिसमें उन्होंने बंगाल व्यापार सम्मेलन पर हुए खर्च का हिसाब मांगा था और 25 आईपीएस अधिकारियों को कथित धमकी देने के लिए मुख्यमंत्री से माफी की मांग की थी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल अपने अधिकारों और सीमाओं का उल्लंघन कर रहे हैं.

रॉय ने कहा, उन्होंने (धनखड़) कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी जिम्मेदारी है. वह कौन हैं? यह चुनाव आयोग का क्षेत्र है. इसी तरह कैग वह प्राधिकार है जो बंगाल व्यापार सम्मेलन जैसे राज्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर खर्चों की जानकारी मांगे.

एक सवाल के जवाब में रॉय ने कहा कि यह राज्यपाल को लेकर पार्टी द्वारा उठाया गया शुरुआती कदम है. उन्होंने कहा, स्थिति और इसपर आई प्रतिक्रिया को देखने के बाद पार्टी भविष्य का कदम तय करेगी.

इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्यपाल अपने संवैधानिक कर्तव्य का अनुपालन कर रहे हैं, उन्होंने पाया कि राज्य सरकार कई मानदंडों पर सही काम नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा, मैं नहीं मानता कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को हटाने के लिए राष्ट्रपति का रुख करने से कोई असर होगा. राष्ट्रपति राज्यपाल की भूमिका पर अपनी समझ से कार्यवाही करेंगे.

तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, राज्यपाल राज्य के प्रमुख होने के नाते संवैधानिक मापदंड़ों के तहत काम कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ऐसा कर रही है, क्योंकि वह भयभीत है.

पढ़ें :- टीएमसी ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के अंदर लगाए पार्टी के झंडे

बता दें कि इसके पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में तृणमूल पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. कल शुभेंदु अधिकारी की रैली से पहले, नंदीग्राम में एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला किया गया था. उस घटना के 24 घंटे के भीतर, तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की गई.

भाजपा पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.