ETV Bharat / bharat

mahua moitra in lok sabha : केंद्र पर आक्रामक महुआ, बोलीं- वो सुबह कभी तो आएगी - president address to parliament

लोकसभा में महुआ मोइत्रा (mahua moitra in lok sabha) ने सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इतिहास बदलने का प्रयास कर रही है. महुआ ने काव्यांश का सहारा लिया और हिंदी के मशहूर कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्ति को उद्धृत करते हुए कहा, 'जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.' महुआ ने तल्ख लहजे में कहा, इतिहास बदलने के प्रयास में सरकार भूल गई है कि वो सुबह कभी तो आएगी.

mahua-moitra
महुआ मोइत्रा
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 12:59 AM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (mahua moitra in lok sabha) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि यह सरकार इतिहास को बदलना चाहती है, वर्तमान पर भरोसा नहीं करती और भविष्य से डरती है. टीएमसी सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कही गई बातें सिर्फ जुबानी जमाखर्च है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि यह सरकार इतिहास को बदलना चाहती है, वर्तमान पर भरोसा नहीं करती और भविष्य से डरती है.

लोक सभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का बयान

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य महापुरुषों का उल्लेख केवल कहने भर के लिए किया गया और उनके विचारों का अनुकरण नहीं करती. मोइत्रा ने कहा कि नेताजी ने कहा था कि सरकार को सभी धर्मों के प्रति तटस्थ रवैया रखना चाहिए और यदि वह होते तो क्या पिछले दिनों हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ कथित बयानबाजी होने देते.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार डरती है इसलिए विरोधियों को दबाने के लिए सीबीआई अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है और नौकरशाहों से डरती है इसलिए भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग नियमों में बदलाव ला रही है. तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार देश के अन्नदाता पर भरोसा नहीं करती और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि सरकार मतदाता पर भरोसा नहीं करती, इसलिए वोटर पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है.

उन्होंने पेगासस स्पाईवेयर के विषय को उठाते हुए कहा कि इस मामले में सारे देशों की सरकारों को झूठा बताया जा रहा है, तो क्या केवल यह सरकार सच बोल रही है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश के सभी नागरिकों को गणराज्य के लिए लड़ना होगा.

इससे पहले, बिहार के मुंगेर से निर्वाचित जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की विभीषिका के लिए देश तैयार नहीं था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारों के सहयोग से महामारी पर काबू पाया जा सका. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पीएम गरीब कल्याण योजना का जिक्र किया गया. इससे कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया गया.

यह भी पढ़ें- parliament day four : लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

नई दिल्ली : लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (mahua moitra in lok sabha) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि यह सरकार इतिहास को बदलना चाहती है, वर्तमान पर भरोसा नहीं करती और भविष्य से डरती है. टीएमसी सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कही गई बातें सिर्फ जुबानी जमाखर्च है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि यह सरकार इतिहास को बदलना चाहती है, वर्तमान पर भरोसा नहीं करती और भविष्य से डरती है.

लोक सभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का बयान

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य महापुरुषों का उल्लेख केवल कहने भर के लिए किया गया और उनके विचारों का अनुकरण नहीं करती. मोइत्रा ने कहा कि नेताजी ने कहा था कि सरकार को सभी धर्मों के प्रति तटस्थ रवैया रखना चाहिए और यदि वह होते तो क्या पिछले दिनों हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ कथित बयानबाजी होने देते.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार डरती है इसलिए विरोधियों को दबाने के लिए सीबीआई अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है और नौकरशाहों से डरती है इसलिए भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग नियमों में बदलाव ला रही है. तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार देश के अन्नदाता पर भरोसा नहीं करती और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि सरकार मतदाता पर भरोसा नहीं करती, इसलिए वोटर पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है.

उन्होंने पेगासस स्पाईवेयर के विषय को उठाते हुए कहा कि इस मामले में सारे देशों की सरकारों को झूठा बताया जा रहा है, तो क्या केवल यह सरकार सच बोल रही है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश के सभी नागरिकों को गणराज्य के लिए लड़ना होगा.

इससे पहले, बिहार के मुंगेर से निर्वाचित जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की विभीषिका के लिए देश तैयार नहीं था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारों के सहयोग से महामारी पर काबू पाया जा सका. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पीएम गरीब कल्याण योजना का जिक्र किया गया. इससे कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया गया.

यह भी पढ़ें- parliament day four : लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

Last Updated : Feb 4, 2022, 12:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.