कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को संगठनात्मक बैठक बुलाई और वहीं यह तय किया गया कि अभिषेक बनर्जी पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव होंगे.
दूसरे घटनाक्रम में टीएमसी से बीजेपी में गए नेताओं में से कई ने वापसी की इच्छा जताई है. इस बार लिस्ट में प्रबीर घोषाल का नाम भी आ रहा है. हालांकि अभी उन्होंने कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा है लेकिन कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि वह बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के अहंकार के खिलाफ विरोध जताकर टीएमसी से तालमेल बिठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-भ्रम को करिए दूर, यहां जानें महाराष्ट्र में कहां और कितनी मिलेगी छूट
प्रबीर घोषाल ने हाल ही में अपनी मां को खो दिया है. उनका आरोप है कि प्रदेश भाजपा स्तर के किसी नेता ने उनसे सहानुभूति नहीं जताई. वहीं तृणमूल सांसद और उत्तरपारा के नए विधायक यहां तक कि मुख्यमंत्री ने भी उन्हें शोक संदेश भेजा है. इस विषय पर उन्होंने भाजपा नेतृत्व के अहंकार के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया है.