ETV Bharat / bharat

कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार TMC नेताओं को मिली जमानत - तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)

टीएमसी की त्रिपुरा यूनिट के प्रवक्ता आशीष लाल सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को खोवई में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत मिल गई.

TMC नेताओं को मिली जमानत
TMC नेताओं को मिली जमानत
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 9:05 AM IST

अगरतला : त्रिपुरा के खोवई जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कम से कम 14 नेताओं को सशर्त जमानत मिल गई है. गिरफ्तार लोगों में एक दिन पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल हुए नेता भी शामिल थे.

टीएमसी की त्रिपुरा यूनिट के प्रवक्ता आशीष लाल सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को खोवई में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत मिल गई.

वहीं, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोवई का दौरा किया. उनके साथ टीएमसी नेता ब्रत्य बसु, दोला सेन, कुनाल घोष,देबांग्शु भट्टाचार्य, तानिया पोद्दार, सुदीप राहा तथा जया दत्ता आदि कई शामिल थे. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे रात्रि कर्फ्यू के बाद यात्रा कर कोविड पाबंदियों का उल्लंघन करने के आरोप में टीएमसी के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें : TMC MP अभिषेक बनर्जी को त्रिपुरा में दिखाए काले झंडे, लगे गो बैक के नारे

टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला

गौरतलब है कि त्रिपुरा के धलाई जिले के अंबासा में पिछले शनिवार को टीएमसी नेताओं के एक समूह पर हमला होने के बाद दोनों पार्टियों के बीच तनातनी शुरू हो गई थी. हमलों के दौरान, टीएमसी नेताओं में से एक सुदीप राहा के सिर में चोटें आईं. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और टीएमसी नेता किसी तरह खोवाई पहुंचे.

हमले के बाद वे राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से अगरतला लौट रहे थे, तभी पुलिस ने खोवई में उनकी गाड़ी को रोक दिया और उन्हें कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए खोवाई पार करने नहीं दिया. बाद में पुलिस ने उन्हें कोविड पाबंदियों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस बीच टीएमसी के 14 नेताओं को कोर्ट में पेश किया गया और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद देर शाम उन्हें जमानत दे दी गई.

अगरतला : त्रिपुरा के खोवई जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कम से कम 14 नेताओं को सशर्त जमानत मिल गई है. गिरफ्तार लोगों में एक दिन पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल हुए नेता भी शामिल थे.

टीएमसी की त्रिपुरा यूनिट के प्रवक्ता आशीष लाल सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को खोवई में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत मिल गई.

वहीं, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोवई का दौरा किया. उनके साथ टीएमसी नेता ब्रत्य बसु, दोला सेन, कुनाल घोष,देबांग्शु भट्टाचार्य, तानिया पोद्दार, सुदीप राहा तथा जया दत्ता आदि कई शामिल थे. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे रात्रि कर्फ्यू के बाद यात्रा कर कोविड पाबंदियों का उल्लंघन करने के आरोप में टीएमसी के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें : TMC MP अभिषेक बनर्जी को त्रिपुरा में दिखाए काले झंडे, लगे गो बैक के नारे

टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला

गौरतलब है कि त्रिपुरा के धलाई जिले के अंबासा में पिछले शनिवार को टीएमसी नेताओं के एक समूह पर हमला होने के बाद दोनों पार्टियों के बीच तनातनी शुरू हो गई थी. हमलों के दौरान, टीएमसी नेताओं में से एक सुदीप राहा के सिर में चोटें आईं. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और टीएमसी नेता किसी तरह खोवाई पहुंचे.

हमले के बाद वे राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से अगरतला लौट रहे थे, तभी पुलिस ने खोवई में उनकी गाड़ी को रोक दिया और उन्हें कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए खोवाई पार करने नहीं दिया. बाद में पुलिस ने उन्हें कोविड पाबंदियों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस बीच टीएमसी के 14 नेताओं को कोर्ट में पेश किया गया और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद देर शाम उन्हें जमानत दे दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.