ETV Bharat / bharat

TMC Protest Rally : स्पेशल ट्रेन की नहीं मिली इजाजत तो अलग-अलग ट्रेनों से दिल्ली पहुंचने लगे टीएमसी कार्यकर्ता - मनरेगा दिल्ली रैली टीएमसी

तृणमूल कांग्रेस नई दिल्ली में दो दिनों का विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रही है. इसके लिए पार्टी ने कोलकाता से स्पेशल ट्रेन की मांग की थी. हालांकि, रेल विभाग ने उन्हें स्पेशल ट्रेन की इजाजत नहीं दी. इसके बावजूद टीएमसी के कार्यकर्ता आज से दिल्ली पहुंचने लगे हैं. वे अलग-अलग ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे हैं.

TMC Rally
टीएमसी का विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 7:38 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस नई दिल्ली में दो दिनों का विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रही है. इसके लिए पार्टी ने कोलकाता से स्पेशल ट्रेन की मांग की थी. हालांकि, रेल विभाग ने उन्हें स्पेशल ट्रेन की इजाजत नहीं दी. इसके बावजूद टीएमसी के कार्यकर्ता आज से दिल्ली पहुंचने लगे हैं. वे अलग-अलग ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे हैं.

  • #WATCH | Kolkata, West Bengal: On TMC protest in Delhi, TMC MP Sudip Bandyopadhyay says, "...Today, all the MPs of Lok Sabha, Rajya Sabha, and members of the West Bengal Assembly will make a detailed plan along with Abhishek Banerjee...We will pay a visit to Gandhi Ghat… pic.twitter.com/pg1Y1FiFDu

    — ANI (@ANI) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्टी के अनुसार कुछ कार्यकर्ताओं को कोलकाता से दिल्ली तक लाने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है. विरोध प्रदर्शन दो और तीन अक्टूबर को है. टीएमसी इस रैली के जरिए केंद्र सरकार से मनरेगा मजदूरों के लिए पैसे की मांग कर रही है. पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं के तहत जो उन्हें पैसे मिलने चाहिए, उसे जारी नहीं किया जा रहा है.

  • #WATCH | Delhi: TMC MP Khalilur Rahaman says, "We have come here to protest against the central government they are stopping the development of West Bengal. Under the leadership of Mamata Banerjee and Abhishek Banerjee, we will participate in this protest..." pic.twitter.com/b0Gz2jo2qv

    — ANI (@ANI) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि हमारे जितने भी सांसद हैं, चाहे वे राज्यसभा से हों या फिर लोकसभा से, साथ ही सभी विधायक मिलकर केंद्र सरकार के रूख का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र ने मनरेगा योजना को लेकर फंंड जारी नहीं किया, इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. टीएमसी के सभी नेता राजघाट पर जाकर विरोध करेंगे.

  • First a special train is cancelled. Now the flights are getting cancelled! But Delhi belongs to all of us. And get there we shall. And protest we will. pic.twitter.com/qrC0WbgTzd

    — Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि, भाजपा ने इस विरोध प्रदर्शन को नाटक बताया है. प.बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया है कि टीएमसी के पास बहुत पैसा है, उसे जहाज से लोगों को कोलकाता से दिल्ली पहुंचाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : TMC Delhi Protest Row : भाजपा नेता सुवेन्दु अधिकारी ने कहा- श्रमिकों को दिल्ली ले जाने के लिए अपनी चार्टर्ड प्लेन्स का इस्तेमाल करे टीएमसी

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस नई दिल्ली में दो दिनों का विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रही है. इसके लिए पार्टी ने कोलकाता से स्पेशल ट्रेन की मांग की थी. हालांकि, रेल विभाग ने उन्हें स्पेशल ट्रेन की इजाजत नहीं दी. इसके बावजूद टीएमसी के कार्यकर्ता आज से दिल्ली पहुंचने लगे हैं. वे अलग-अलग ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे हैं.

  • #WATCH | Kolkata, West Bengal: On TMC protest in Delhi, TMC MP Sudip Bandyopadhyay says, "...Today, all the MPs of Lok Sabha, Rajya Sabha, and members of the West Bengal Assembly will make a detailed plan along with Abhishek Banerjee...We will pay a visit to Gandhi Ghat… pic.twitter.com/pg1Y1FiFDu

    — ANI (@ANI) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्टी के अनुसार कुछ कार्यकर्ताओं को कोलकाता से दिल्ली तक लाने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है. विरोध प्रदर्शन दो और तीन अक्टूबर को है. टीएमसी इस रैली के जरिए केंद्र सरकार से मनरेगा मजदूरों के लिए पैसे की मांग कर रही है. पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं के तहत जो उन्हें पैसे मिलने चाहिए, उसे जारी नहीं किया जा रहा है.

  • #WATCH | Delhi: TMC MP Khalilur Rahaman says, "We have come here to protest against the central government they are stopping the development of West Bengal. Under the leadership of Mamata Banerjee and Abhishek Banerjee, we will participate in this protest..." pic.twitter.com/b0Gz2jo2qv

    — ANI (@ANI) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि हमारे जितने भी सांसद हैं, चाहे वे राज्यसभा से हों या फिर लोकसभा से, साथ ही सभी विधायक मिलकर केंद्र सरकार के रूख का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र ने मनरेगा योजना को लेकर फंंड जारी नहीं किया, इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. टीएमसी के सभी नेता राजघाट पर जाकर विरोध करेंगे.

  • First a special train is cancelled. Now the flights are getting cancelled! But Delhi belongs to all of us. And get there we shall. And protest we will. pic.twitter.com/qrC0WbgTzd

    — Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि, भाजपा ने इस विरोध प्रदर्शन को नाटक बताया है. प.बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया है कि टीएमसी के पास बहुत पैसा है, उसे जहाज से लोगों को कोलकाता से दिल्ली पहुंचाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : TMC Delhi Protest Row : भाजपा नेता सुवेन्दु अधिकारी ने कहा- श्रमिकों को दिल्ली ले जाने के लिए अपनी चार्टर्ड प्लेन्स का इस्तेमाल करे टीएमसी

Last Updated : Oct 1, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.