ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : तृणमूल नेता की हत्या के बाद हावड़ा में तोड़फोड़-आगजनी - तृणमूल नेता धर्मेंद्र सिंह

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र सिंह की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र की हत्या व्यापारिक रंजिश में हुई है. हत्या के बाद हावड़ा में आक्रोशित लोगों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की. कई जगहों पर आगजनी भी की गई.

तृणमूल नेता की गोली मार कर हत्या
तृणमूल नेता की गोली मार कर हत्या
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 10:16 PM IST

हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा के शालीमार में प्रमोटर (promoter) की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान तृणमूल कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

इस घटना के बाद आक्रोशित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हावड़ा की कई दुकानों में तोड़फोड़ की और आगजनी भी की.

तृणमूल नेता की हत्या के बाद हावड़ा में तोड़फोड़-आगजनी

घटना शालीमार के गेट नंबर-3 पर हुई. जानकारी के मुताबिक, कुछ बदमाश बाइक पर आए और धर्मेंद्र को गोली मार दी. आनन-फानन में धर्मेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

धर्मेंद्र हावड़ा के वार्ड नंबर-39 में टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे. पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र की व्यापारिक रंजिश में हत्या की गई है.

पहले भी हुई है हत्याएं

इससे पहले विगत नवंबर में भी तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया था. उत्तर 24 परगना में जगदल थाने के पाल घाट रोड इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आकाश प्रसाद है. आकाश को टीएमसी के नगर अध्यक्ष सोमनाथ श्याम के नाम से भी जाना जाता था.

यह भी पढ़ें: प. बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की हुई हत्या,परिवार में पसरा मातम

मृतक के परिवार का आरोप है कि तृणमूल के नेता अशोक साव और उसके गिरोह ने हथियार से आकाश की हत्या कर दी.

अमित शाह के आरोप

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर कई तरह की बयानबाजी होती रही है. पिछले दिनों बंगाल के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: बंगाल में हिंसा चरम पर, 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई हत्या : शाह

बीते 20 दिसंबर को बीरभूम में रोड शो के बाद अमित शाह ने कहा था कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है. 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है.

हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा के शालीमार में प्रमोटर (promoter) की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान तृणमूल कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

इस घटना के बाद आक्रोशित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हावड़ा की कई दुकानों में तोड़फोड़ की और आगजनी भी की.

तृणमूल नेता की हत्या के बाद हावड़ा में तोड़फोड़-आगजनी

घटना शालीमार के गेट नंबर-3 पर हुई. जानकारी के मुताबिक, कुछ बदमाश बाइक पर आए और धर्मेंद्र को गोली मार दी. आनन-फानन में धर्मेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

धर्मेंद्र हावड़ा के वार्ड नंबर-39 में टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे. पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र की व्यापारिक रंजिश में हत्या की गई है.

पहले भी हुई है हत्याएं

इससे पहले विगत नवंबर में भी तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया था. उत्तर 24 परगना में जगदल थाने के पाल घाट रोड इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आकाश प्रसाद है. आकाश को टीएमसी के नगर अध्यक्ष सोमनाथ श्याम के नाम से भी जाना जाता था.

यह भी पढ़ें: प. बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की हुई हत्या,परिवार में पसरा मातम

मृतक के परिवार का आरोप है कि तृणमूल के नेता अशोक साव और उसके गिरोह ने हथियार से आकाश की हत्या कर दी.

अमित शाह के आरोप

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर कई तरह की बयानबाजी होती रही है. पिछले दिनों बंगाल के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: बंगाल में हिंसा चरम पर, 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई हत्या : शाह

बीते 20 दिसंबर को बीरभूम में रोड शो के बाद अमित शाह ने कहा था कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है. 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.