अगरतला : तृणमूल कांग्रेस की नेता पन्ना देब को एक स्थानीय अदालत ने रविवार को दो दिनाें के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
बता दें कि उन्हें शनिवार रात आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आराेप है कि उन्हाेंने कथित तौर पर अपनी भतीजी को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
पूर्वी अगरतला महिला पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने शनिवार को फांसी लगाने वाली युवती राजश्री देब की सुसाइड नोट में उनका नाम आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी भतीजी राजश्री देब के सुसाइड नाेट में तृणमूल कांग्रेस की नेता पन्ना देब के नाम का जिक्र था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
आपकाे बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता देब कभी अगरतला नगर निगम की पार्षद थीं.
मृतका राजश्री देब की देखभाल उनकी बुआ पन्ना देब द्वारा की जा रही थी, जो मामले की मुख्य आरोपी हैं, हालांकि मृतका के माता-पिता ने कहा है कि उनकी बेटी मानसिक रूप से अस्थिर थी और उन्हें पन्ना देब के खिलाफ कोई शिकायत नहीं.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता चंद्रबोस का आरोप, TMC ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी