अगरतला : त्रिपुरा के कानून और शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने नगर निकाय चुनाव के परिणामों पर उनके झूठे बयान के लिए अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) की खिंचाई की. उन्होंने दावा किया कि पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है.
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री नाथ ने कहा कि 22 साल पहले त्रिपुरा में TMC का खाता खोलने के बाद भी, पार्टी अपने वोटों को बचाने में नाकाम रही.
उन्होंने कहा कि राज्य में 22 साल के बाद भी तृणमूल कांग्रेस अपने वोटरों की संख्या का बचाव नहीं कर पाई.
पढ़ें :त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव के नतीजे 2023 विधानसभा चुनाव में टीएमसी के संकेत : घोष
बता दें कि 28 नवंबर को त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, जहां बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, सीपीआईएम ने दो वार्ड जीते, टीएमसी ने एक जीता और टीआईपीआरए ने एक सीट जीता है.
दूसरी तरफ, 28 नवंबर की शाम को TMC के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी ने दावा किया कि महज चार महीने की लड़ाई के बाद भी पार्टी राज्य में दूसरी विपक्षी पार्टी बनकर आई है.