कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव जारी है. बता दें, पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है, लेकिन इस बीच मतदान प्रतिशत को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकयत की है.
टीएमसी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि बीजेपी ने एक ज्ञापन सौंपकर बूथ एजेंटों की नियुक्ति की व्यवस्था को बदलने का अनुरोध किया था. जहां कहां गया था कि एजेंट को संबंधित बूथ का मतदाता होना चाहिए और किसी भी बूथ पर किसी को भी अनुमति देनी चाहिए, लेकिन ये नई प्रणाली हमें स्वीकार नहीं है.
हम मांग करते हैं कि अगले चरण से बूथ एजेंट संबंधित मतदान केंद्र का स्थानीय व्यक्ति होना चाहिए. सीईओ ने हमें इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है.