ETV Bharat / bharat

नंदीग्राम में ममता घायल : कल निर्वाचन अधिकारियों से मिलेगा टीएमसी प्रतिनिधिमंडल - टीएमसी प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को निर्वाचन आयोग

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ हुए हादसे को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को निर्वाचन आयोग जाएगा. बुधवार शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई थीं.

tmc-delagation-to-meet-eci-officials
tmc-delagation-to-meet-eci-officials
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 5:55 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ हुई घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस में आक्रोश है. टीएमसी के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि वे दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेंगे. इसी कड़ी में कोलकाता से दोनों सदनों के छह सांसद दिल्ली रवाना हो चुके हैं.

दरअसल, बुधवार शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं. ममता बनर्जी को कोलकाता के एसएसएम अस्पताल में भर्ती हैं.

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम को कथित हमले के बाद बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर हमले की साजिश रची गई है.

पढ़ें- अस्पताल से बोलीं ममता, व्हील चेयर पर करूंगी प्रचार

गुरुवार को डॉक्टरों ने बताया कि ममता बनर्जी की हालत अब 'स्थिर' है लेकिन उनके जख्मी हुए बाएं पैर में तेज दर्द की शिकायत है.

बनर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उनके रक्त में सोडियम की मात्रा कम पाई गई है. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री को कड़ी चिकित्सा निगरानी में रखना होगा.

बुधवार शाम घटना के तत्काल बाद पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि इस मामले में सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ हुई घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस में आक्रोश है. टीएमसी के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि वे दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेंगे. इसी कड़ी में कोलकाता से दोनों सदनों के छह सांसद दिल्ली रवाना हो चुके हैं.

दरअसल, बुधवार शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं. ममता बनर्जी को कोलकाता के एसएसएम अस्पताल में भर्ती हैं.

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम को कथित हमले के बाद बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर हमले की साजिश रची गई है.

पढ़ें- अस्पताल से बोलीं ममता, व्हील चेयर पर करूंगी प्रचार

गुरुवार को डॉक्टरों ने बताया कि ममता बनर्जी की हालत अब 'स्थिर' है लेकिन उनके जख्मी हुए बाएं पैर में तेज दर्द की शिकायत है.

बनर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उनके रक्त में सोडियम की मात्रा कम पाई गई है. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री को कड़ी चिकित्सा निगरानी में रखना होगा.

बुधवार शाम घटना के तत्काल बाद पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि इस मामले में सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.