अगरतला : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने त्रिपुरा हिंसा और पुलिस की कथित बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधा. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए भौमिक ने कहा कि दूसरे राज्यों से कुछ गुंडे आकर त्रिपुरा में छिप रहे हैं और राज्य में अशांति पैदा करना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने आरोप लगाया कि राज्य में अशांति पैदा करने के लिए टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल के एक हजार से अधिक लोगों को त्रिपुरा लाया गया था. भौमिक ने कहा, 'बंगाल में क्या स्थिति है. तृणमूल कांग्रेस के एक बार फिर सत्ता में आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता बंगाल में अनिश्चितता में अपना दिन बिता रहे हैं. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद लाखों लोग अपने घरों को नहीं लौट सके. तृणमूल के गुंडों ने कई महिला भाजपा समर्थकों के साथ बलात्कार किया.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टीएमसी त्रिपुरा में अशांति का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
त्रिपुरा में कथित हिंसा पर, भौमिक ने कहा कि टीएमसी त्रिपुरा में तनाव बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल के एक हजार से अधिक लोगों को लाई है. वे त्रिपुरा की खराब छवि दिखाने के लिए राज्य में राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं. गलत आरोप लगा रहे हैं.'
केंद्रीय मंत्री ने प्रशांत किशोर की एजेंसी I-PAC पर भी निशाना साधा और कहा कि I-PAC नाम की एक एजेंसी उन्हें (टीएमसी को) राजनीतिक स्टंट में मदद करती है, जो एक साजिश के हिस्से के रूप में यहां काम करने के लिए आए हैं.
उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, मैं निश्चित रूप से कह सकती हूं कि भाजपा कार्यकर्ता इस तरह की घटनाओं में शामिल नहीं हैं और अगर कोई इसमें शामिल पाया जाता है तो कानून अपना काम करेगा.'
यह भी पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस सांसदाें ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ गृह मंत्रालय के बाहर दिया धरना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए टीएमसी की आलोचना करते हुए, उन्होंने सवाल किया कि क्या टीएमसी नबन्ना (पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय) के सामने 'हंगामे' की अनुमति देगी.
उन्होंने कहा, वहां पहुंचने से पहले ही विरोधियों की हत्या कर दी जाएगी. वे हत्या की राजनीति में विश्वास करते हैं. बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में जो भी चुनाव हुए हैं, वे खून से सने हैं.
(ANI)