ETV Bharat / bharat

टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, शुभेंदु ने ममता पर साधा निशाना - शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल के भूपति नगर में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. घटना को लेकर अधिकारी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है.

Clashes between TMC and BJP workers
टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
author img

By

Published : May 21, 2022, 3:23 PM IST

Updated : May 21, 2022, 7:12 PM IST

कांथी (पश्चिम बंगाल) : पूर्वी मिदनापुर के भूपतिनगर में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसको लेकर नंदीग्राम के भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. भूपतिनगर के माधाखली बस स्टैंड इलाके में यह घटना होने के बाद वहां पर आरएएफ को तैनात कर दिया गया है.

टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

बताया जाता है कि शुभेंदु अधिकारी को कार्यक्रम शुरू करना था लेकिन उनके क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही विवाद शुरू हो गया. बाद में मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अधिकारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके घरों से भगा दिया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अपने घरों में बसने के महज एक दिन बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. उन्होंने कहा कि यहां पर लोकतंत्र की स्थापना होगी, इसके लिए वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. आने वाले दिनों में हम भाजपा विधायकों और जिलाध्यक्षों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

हालांकि घटना के बाद माहौल को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात कर दिया गया है. बताया जाता है कि सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी किए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.

ये भी पढ़ें - प.बंगाल : शुभेंदु अधिकारी के पिता को राज्यसभा भेज सकती है भाजपा

कांथी (पश्चिम बंगाल) : पूर्वी मिदनापुर के भूपतिनगर में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसको लेकर नंदीग्राम के भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. भूपतिनगर के माधाखली बस स्टैंड इलाके में यह घटना होने के बाद वहां पर आरएएफ को तैनात कर दिया गया है.

टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

बताया जाता है कि शुभेंदु अधिकारी को कार्यक्रम शुरू करना था लेकिन उनके क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही विवाद शुरू हो गया. बाद में मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अधिकारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके घरों से भगा दिया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अपने घरों में बसने के महज एक दिन बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. उन्होंने कहा कि यहां पर लोकतंत्र की स्थापना होगी, इसके लिए वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. आने वाले दिनों में हम भाजपा विधायकों और जिलाध्यक्षों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

हालांकि घटना के बाद माहौल को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात कर दिया गया है. बताया जाता है कि सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी किए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.

ये भी पढ़ें - प.बंगाल : शुभेंदु अधिकारी के पिता को राज्यसभा भेज सकती है भाजपा

Last Updated : May 21, 2022, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.