चित्तूर: तिरुमाला मंदिर के ओएसडी डॉलर शेषाद्री का आज सुबह निधन हो गया. उनका आज सुबह विशाखापत्तनम में कार्तिक दीपोत्सवम कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ.
डॉलर शेषाद्री वर्ष 1978 से भगवान वेंकटेश्वर और तिरुमाला मंदिर की सेवा कर रहे थे. वह 2007 में सेवानिवृत्त हो गये थे. लेकिन, टीटीडी ने उनकी सेवाओं को मान्यता दी और उन्हें मंदिर के ओएसडी के रूप में नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें- पठानकोट में हाई अलर्ट, जगह-जगह नाकाबंदी
टीटीडी के अतिरिक्त ईओ धर्मा रेड्डी ने शेषाद्रि की आकस्मिक मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि उन्हें खोना तिरुमाला मंदिर (टीटीडी) के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने बताया कि शेषाद्रि ने अंतिम सांस तक मंदिर की सेवा की.