ETV Bharat / bharat

Janjgir Champa: कर्ज से परेशान युवक पीपल पर चढ़ा, 9 घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा ! - पत्नी अनीता यादव

जांजगीर चांपा के रैनापुर गांव में एक युवक को बचाने के लिए दिनभर तमाशा चलता रहा. कर्ज से परेशान होकर युवक पीपल के ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया. अनहोनी की आशंका में गांवभर के लोग जुट गए. लोग मान मनव्वल करते रहे, लेकिन युवक पर इसका कोई असर नहीं हुआ. आखिरकार एसडीआरएफ की टीम 9 घंटे बाद युवक को नीचे उतरने में सफल रही.Janjgir Champa

young man climbed on peepal tree
कर्ज से परेशान युवक पीपल पर चढ़ा
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 8:17 PM IST

कर्ज से परेशान युवक पीपल पर चढ़ा

जांजगीर चांपा: जिले के मदनपुर गांव का रहने वाला युवक राम गोपाल यादव रविवार सुबह 3 बजे से से रैनपुर गांव के पीपल पेड़ पर चढ़ गया. ऊपर से ही जोर जोर से चिल्लाकर कर्ज से परेशान होने की बात कहने लगा. 40 फीट ऊंचे पेड़ से गिर कर कोई दुर्घटना ना हो, इसलिए बलौदा पुलिस के साथ नगर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रामगोपाल यादव की समस्या सुनने और उसे नीचे उतारने का भरसक प्रयास किया, लेकिन युवक नीचे आने की बजाय और ऊपर चढ़ाने लगा. फायर ब्रिगेड की लंबी सीढ़ी के सहारे युवक को 9 घंटे के बाद नीचे उतरा जा सका. नीचे उतारने के बाद राम गोपाल की समस्या सुनने के लिए पुलिस और डाक्टर की टीम ने काउसलिंग की और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के भर्ती कराया.

7 घंटे बाद युवक तक पहुंचाया गया समोसा और पानी: नगर सेना दल के प्रमुख आर के राठौर ने बताया कि "सूचना मिली थी कि रैनपुर में 40 फीट ऊपर पीपल के पेड़ पर रामगोपाल यादव जो कि सुबह 3 बजे से पीपल के पेड़ पर चढ़ा हुआ है. अपने परिवार वालो को कर्ज पटाने के लिए बोल रहा है. वहां ग्रामीणों की भीड़ पहुंची हुई थी. परिवार के सदस्य, ग्रामीण, पुलिस सभी समझा रहे थे, लेकिन घंटों तक युवक नीचे आने को तैयार नहीं था. सुबह तकरीबन 10 बजे समझ बुझाकर युवक तक खाने पीने का सामान पहुंचाया गया. इकसे बाद बड़ी मशक्क्त से फायर ब्रिगेड की बड़ी सीढ़ी से युवक जिस डगांल में बैठा था वहां टीम पहुंची और रामगोपाल यादव को नीचे उतारा गया."

ईंट भट्ठा मालिक ने बनाया कर्जदार: रामगोपाल यादव ने बताया कि "पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठा में काम करने गया था, जहां ईंट भट्ठा मालिक और कर्मचारी उसकी मेहनत की कमाई नहीं देते थे. 15 सौ ईंट बनाने के बाद उसकी ईंट कम गिनती करते और 20 हजार रुपए का कर्ज को चुकाने के लिए दबाव बनाते थे. राम गोपाल और उसकी पत्नी 5 साल से उसी ठेकेदार के ईंट भट्ठा में काम कर रहे थे. इस बार ठेकेदार ने धोखा दे दिया. कर्ज के करण पति पत्नी में विवाद होता है और पत्नी फिर से उत्तर प्रदेश जाकर काम करने के लिए कह रही है." राम गोपाल कर्ज नहीं होना बता रहा है और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.



पत्नी ने कहा मानसिक स्थिति ठीक नहीं: राम गोपाल यादव की पत्नी अनीता यादव ने अपने पति के इस हरकत को लेकर अचंभित हैं. अनीता ने बताया कि "15 दिन पहले परिवार में हुई शादी में शामिल होने आए हैं. कर्ज को लेकर कभी विवाद नहीं हुआ है. अभी ठेकेदार से हिसाब नहीं हुआ है. जाएंगे तो हिसाब होगा." पति की मानसिक स्थिति ठीक न होने का बात करते हुए अनीता ने रामगोपाल का इलाज कराने की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- Raipur : चाकूबाजों पर पुलिस की कार्रवाई देख लोगों ने लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे


मजदूरों को दलाल ले जाते हैं यूपी: राम गोपाल यादव के पेड़ पर चढ़कर अपने 20 हजार रुपए के कर्ज का जिक्र करने के बाद इस बात का खुलासा हो गया कि आज भी जिले से मजदूरों का पलायन जारी है. कहीं मजदूरों को बंधक बना लिया जाता है तो कहीं ठीक से हिसाब नहीं किया जाता. राम गोपाल की पत्नी ने गांव के ही मजदूर दलाल से एडवांस लेकर उत्तर प्रदेश जाना बताया. अब इस मामले में जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करती है, इस पर सबकी निगाह है.

कर्ज से परेशान युवक पीपल पर चढ़ा

जांजगीर चांपा: जिले के मदनपुर गांव का रहने वाला युवक राम गोपाल यादव रविवार सुबह 3 बजे से से रैनपुर गांव के पीपल पेड़ पर चढ़ गया. ऊपर से ही जोर जोर से चिल्लाकर कर्ज से परेशान होने की बात कहने लगा. 40 फीट ऊंचे पेड़ से गिर कर कोई दुर्घटना ना हो, इसलिए बलौदा पुलिस के साथ नगर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रामगोपाल यादव की समस्या सुनने और उसे नीचे उतारने का भरसक प्रयास किया, लेकिन युवक नीचे आने की बजाय और ऊपर चढ़ाने लगा. फायर ब्रिगेड की लंबी सीढ़ी के सहारे युवक को 9 घंटे के बाद नीचे उतरा जा सका. नीचे उतारने के बाद राम गोपाल की समस्या सुनने के लिए पुलिस और डाक्टर की टीम ने काउसलिंग की और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के भर्ती कराया.

7 घंटे बाद युवक तक पहुंचाया गया समोसा और पानी: नगर सेना दल के प्रमुख आर के राठौर ने बताया कि "सूचना मिली थी कि रैनपुर में 40 फीट ऊपर पीपल के पेड़ पर रामगोपाल यादव जो कि सुबह 3 बजे से पीपल के पेड़ पर चढ़ा हुआ है. अपने परिवार वालो को कर्ज पटाने के लिए बोल रहा है. वहां ग्रामीणों की भीड़ पहुंची हुई थी. परिवार के सदस्य, ग्रामीण, पुलिस सभी समझा रहे थे, लेकिन घंटों तक युवक नीचे आने को तैयार नहीं था. सुबह तकरीबन 10 बजे समझ बुझाकर युवक तक खाने पीने का सामान पहुंचाया गया. इकसे बाद बड़ी मशक्क्त से फायर ब्रिगेड की बड़ी सीढ़ी से युवक जिस डगांल में बैठा था वहां टीम पहुंची और रामगोपाल यादव को नीचे उतारा गया."

ईंट भट्ठा मालिक ने बनाया कर्जदार: रामगोपाल यादव ने बताया कि "पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठा में काम करने गया था, जहां ईंट भट्ठा मालिक और कर्मचारी उसकी मेहनत की कमाई नहीं देते थे. 15 सौ ईंट बनाने के बाद उसकी ईंट कम गिनती करते और 20 हजार रुपए का कर्ज को चुकाने के लिए दबाव बनाते थे. राम गोपाल और उसकी पत्नी 5 साल से उसी ठेकेदार के ईंट भट्ठा में काम कर रहे थे. इस बार ठेकेदार ने धोखा दे दिया. कर्ज के करण पति पत्नी में विवाद होता है और पत्नी फिर से उत्तर प्रदेश जाकर काम करने के लिए कह रही है." राम गोपाल कर्ज नहीं होना बता रहा है और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.



पत्नी ने कहा मानसिक स्थिति ठीक नहीं: राम गोपाल यादव की पत्नी अनीता यादव ने अपने पति के इस हरकत को लेकर अचंभित हैं. अनीता ने बताया कि "15 दिन पहले परिवार में हुई शादी में शामिल होने आए हैं. कर्ज को लेकर कभी विवाद नहीं हुआ है. अभी ठेकेदार से हिसाब नहीं हुआ है. जाएंगे तो हिसाब होगा." पति की मानसिक स्थिति ठीक न होने का बात करते हुए अनीता ने रामगोपाल का इलाज कराने की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- Raipur : चाकूबाजों पर पुलिस की कार्रवाई देख लोगों ने लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे


मजदूरों को दलाल ले जाते हैं यूपी: राम गोपाल यादव के पेड़ पर चढ़कर अपने 20 हजार रुपए के कर्ज का जिक्र करने के बाद इस बात का खुलासा हो गया कि आज भी जिले से मजदूरों का पलायन जारी है. कहीं मजदूरों को बंधक बना लिया जाता है तो कहीं ठीक से हिसाब नहीं किया जाता. राम गोपाल की पत्नी ने गांव के ही मजदूर दलाल से एडवांस लेकर उत्तर प्रदेश जाना बताया. अब इस मामले में जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करती है, इस पर सबकी निगाह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.