ETV Bharat / bharat

विवादित बयान के लिए माफी मांगें तीरथ या इस्तीफा दें : कांग्रेस - तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान

कांग्रेस ने सीए तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान की निंदा की है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि सीएम तीरथ इस बयान के लिए मांफी मांगे. कांग्रेस देश की महिलाओं के सम्मान के खिलाफ इस तरह के किसी भी बयान को बर्दाश्त नहीं करेगी.

कांग्रेस नेता अलका लांबा
कांग्रेस नेता अलका लांबा
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का महिलाओं के पहनावे के प्रति विवादित बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कथित विवादित बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है, कांग्रेस ने कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व उनसे इस्तीफा ले.

विवादित बयान के लिए माफी मांगें तीरथ

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने हालिया बयान में कथित तौर पर कहा है कि महिलाओं को फटी हुई जींस पहने देखकर उन्हें हैरानी होती है. उनके मन में सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा.

पार्टी की नेता अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ये पहली बार नहीं है कि भाजपा के किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है. यह सोचा-समझा बयान है, जो संघ, भाजपा और संवैधानिक पदों पर बैठे उनके नेताओं की सोच को दर्शाता है.

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अतीत में इसी तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं.

मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, यह सब तब शुरू किया गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर को '50 करोड़ की गर्लफ्रेंड 'कहा था. यह तभी रुक जाता, अगर पीएम ने उसी समय माफी मांगी होती.

इसके बाद, मोहन भागवत ने एक टिप्पणी की थी कि महिलाओं को केवल एक गृहिणी होना चाहिए, जबकि पुरुषों को इन महिलाओं की रक्षा करनी चाहिए. हरियाणा के सीएम ने महिलाओं से कहा था कि अगर उन्हें आजादी चाहिए तो, उन्हें बिना कपड़े पहने घूमना चाहिए.

पढ़ें- राज्यसभा में हंगामे के बीच बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 हुआ पास

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री थी, जिसने महिलाओं को वोट का समान अधिकार दिया और अब इस तरह के बयान सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा महिलाओं के खिलाफ दिए जा रहे हैं.

अलका ने कहा, प्रधानमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री भी तीरथ रावत के बयान पर चुप हैं. यह दुखद है. उन्होंने कहा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माफी मांगें, नहीं तो उन्हें पद से तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा जाए.

लांबा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, सदन में कार्यवाही के दौरान हम उम्मीद कर रहे थे कि स्मृति ईरानी उत्तराखंड के सीएम के बयान की निंदा कर सकती हैं. लेकिन नहीं, उन्होंने हाथरस और उन्नाव की घटना के बाद चुप रहना पसंद किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी इस बयान की निंदा करती है. अगर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो हम इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे.

नई दिल्ली : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का महिलाओं के पहनावे के प्रति विवादित बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कथित विवादित बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है, कांग्रेस ने कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व उनसे इस्तीफा ले.

विवादित बयान के लिए माफी मांगें तीरथ

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने हालिया बयान में कथित तौर पर कहा है कि महिलाओं को फटी हुई जींस पहने देखकर उन्हें हैरानी होती है. उनके मन में सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा.

पार्टी की नेता अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ये पहली बार नहीं है कि भाजपा के किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है. यह सोचा-समझा बयान है, जो संघ, भाजपा और संवैधानिक पदों पर बैठे उनके नेताओं की सोच को दर्शाता है.

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अतीत में इसी तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं.

मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, यह सब तब शुरू किया गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर को '50 करोड़ की गर्लफ्रेंड 'कहा था. यह तभी रुक जाता, अगर पीएम ने उसी समय माफी मांगी होती.

इसके बाद, मोहन भागवत ने एक टिप्पणी की थी कि महिलाओं को केवल एक गृहिणी होना चाहिए, जबकि पुरुषों को इन महिलाओं की रक्षा करनी चाहिए. हरियाणा के सीएम ने महिलाओं से कहा था कि अगर उन्हें आजादी चाहिए तो, उन्हें बिना कपड़े पहने घूमना चाहिए.

पढ़ें- राज्यसभा में हंगामे के बीच बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 हुआ पास

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री थी, जिसने महिलाओं को वोट का समान अधिकार दिया और अब इस तरह के बयान सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा महिलाओं के खिलाफ दिए जा रहे हैं.

अलका ने कहा, प्रधानमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री भी तीरथ रावत के बयान पर चुप हैं. यह दुखद है. उन्होंने कहा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माफी मांगें, नहीं तो उन्हें पद से तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा जाए.

लांबा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, सदन में कार्यवाही के दौरान हम उम्मीद कर रहे थे कि स्मृति ईरानी उत्तराखंड के सीएम के बयान की निंदा कर सकती हैं. लेकिन नहीं, उन्होंने हाथरस और उन्नाव की घटना के बाद चुप रहना पसंद किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी इस बयान की निंदा करती है. अगर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो हम इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.