ETV Bharat / bharat

ट्रैफिक कम करवाने आए TI को पीटने वाली लड़कियों समेत छह गिरफ्तार

ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ हुई मारपीट मामले में तिगड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवती समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/149/186/332/333/353/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:53 PM IST

tigri-police-arrested-six-accused-in-traffic-inspector-assault-case
tigri-police-arrested-six-accused-in-traffic-inspector-assault-case

नई दिल्ली : बीते बुधवार ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई मामले में तिगड़ी पुलिस ने दो युवती समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल दक्षिण दिल्ली के देवली मोड़ पर बुधवार सुबह ट्रैफिक खुलवाने गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर की रॉन्ग साइड से आ रहे एक स्कूटी सवार तीन लोगों से बहस हो गई, जिसके बाद दो युवती और एक युवक ने मिलकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तिगड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवली मोड़ पर गलत दिशा से आ रही स्कूटी सवार आरोपितों को रुकने को कहा, तो आरोपित भड़क गए. गलत दिशा से आने के साथ ही स्कूटी पर तीन आरोपित सवार थे. टीआई राजेंद्र कुमार द्वारा रोके जाने पर स्कूटी सवार एक युवती बहस करने लगी. इसके बाद बात बढ़ गई और युवती ने TI को थप्पड़ मार दिया. युवती के अन्य साथियों ने भी टीआई के साथ हाथापाई शुरू कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह सहकर्मी टीआई को वहां से बचाकर ले गये और उपचार के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आईपीसी की धारा 147/149/186/332/333/353/34 के तहत मामला दर्ज कर दो युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो युवती समेत 6 गिरफ्तार


पुलिस के अनुसार, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब आरोपितों से डीएल व गाड़ी के पेपर मांगे तो स्कूटी पर सवार युवतियों ने कहा कि वे विधि स्नातक हैं, उन्हें कानून अच्छी तरह से पता है. उन्हें पता है कि यातायात पुलिसकर्मी वाहन चालक से इस तरह से पेपर नहीं मांग सकते. इस दौरान टीआइ राजेंद्र कुमार ने उनकी स्कूटी को क्रेन से टो करने की बात कही, तो युवतियों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान एक युवती सड़क पर गिर गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. युवती के साथ मौजूद युवक ने टीआई को पीटना शुरू कर दिया. टीआई राजेंद्र कुमार वहां से भागने लगे तो आरोपितों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. युवतियों ने उन पर जूता फेंककर भी मारा.

इसी बीच अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए और टीआई को बचाने की कोशिश करने लगे. किसी तरह से अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मदद से पीड़ित टीआई राजेंद्र कुमार को भीड़ से बाहर निकाला गया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस यहां पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से जाम खुलवाने के लिए आई थी. इसी दौरान आरोपियों को रोकने पर विवाद शुरू हो गया.

नई दिल्ली : बीते बुधवार ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई मामले में तिगड़ी पुलिस ने दो युवती समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल दक्षिण दिल्ली के देवली मोड़ पर बुधवार सुबह ट्रैफिक खुलवाने गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर की रॉन्ग साइड से आ रहे एक स्कूटी सवार तीन लोगों से बहस हो गई, जिसके बाद दो युवती और एक युवक ने मिलकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तिगड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवली मोड़ पर गलत दिशा से आ रही स्कूटी सवार आरोपितों को रुकने को कहा, तो आरोपित भड़क गए. गलत दिशा से आने के साथ ही स्कूटी पर तीन आरोपित सवार थे. टीआई राजेंद्र कुमार द्वारा रोके जाने पर स्कूटी सवार एक युवती बहस करने लगी. इसके बाद बात बढ़ गई और युवती ने TI को थप्पड़ मार दिया. युवती के अन्य साथियों ने भी टीआई के साथ हाथापाई शुरू कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह सहकर्मी टीआई को वहां से बचाकर ले गये और उपचार के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आईपीसी की धारा 147/149/186/332/333/353/34 के तहत मामला दर्ज कर दो युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो युवती समेत 6 गिरफ्तार


पुलिस के अनुसार, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब आरोपितों से डीएल व गाड़ी के पेपर मांगे तो स्कूटी पर सवार युवतियों ने कहा कि वे विधि स्नातक हैं, उन्हें कानून अच्छी तरह से पता है. उन्हें पता है कि यातायात पुलिसकर्मी वाहन चालक से इस तरह से पेपर नहीं मांग सकते. इस दौरान टीआइ राजेंद्र कुमार ने उनकी स्कूटी को क्रेन से टो करने की बात कही, तो युवतियों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान एक युवती सड़क पर गिर गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. युवती के साथ मौजूद युवक ने टीआई को पीटना शुरू कर दिया. टीआई राजेंद्र कुमार वहां से भागने लगे तो आरोपितों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. युवतियों ने उन पर जूता फेंककर भी मारा.

इसी बीच अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए और टीआई को बचाने की कोशिश करने लगे. किसी तरह से अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मदद से पीड़ित टीआई राजेंद्र कुमार को भीड़ से बाहर निकाला गया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस यहां पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से जाम खुलवाने के लिए आई थी. इसी दौरान आरोपियों को रोकने पर विवाद शुरू हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.