कोडागु: कर्नाटक में बेल्लूर के पोन्नमपेट तालुक गांव में एक बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बाघ ने 3 लोगों को मार डाला है. वहीं 12 गायों को भी अपना निशाना बनाया है.
ताजा जानकारी के अनुसार आदमखोर बाघ ने वन विभाग के कर्मियों के सामने ही दो लोगों दादा और पोते पर हमला कर दिया. 8 साल के पोते रंगास्वामी को बाघ ने खा लिया.
वहीं, 52 साल के बुजुर्ग केन्चा बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मैसूरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी बाघ ने 2 लोगों को अपना शिकार बनाया था.
पढ़ें: कर्नाटक : मालिक की जान बचाने के लिए कोबरा से भिड़ा 'राजा', गंवाई जान
हालात को देखते हुए गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. बाघ के बढ़ते आतंक से नाराज ग्रामीणों ने वन अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.