गरियाबंद: अपनी प्राकृतिक वादियों, नदी, पहाड़ के लिए मशहूर गरियाबंद में फिर एक बार विचित्र घटना हुई है. अमेरिका में पाए जाने वाली मछली गरियाबंद जिले के पैरी नदी में मिली है. पंटोरा के पास एक किसान चिखली गांव के नवल सिंह ने जब मछली पकड़ने नदी में जाल डाला. तो एक विचित्र पैटर्न वाली मछली किसान के जाल में आई. जिसे देखकर वह हैरान रह गया. यह घटना गुरुवार की है. इसके बाद लोगों की भीड़ इस मछली को देखने के लिए लगने लगी.
इंटरनेट से पता चला मछली का नाम: किसान जब मछली को घर लेकर पहुंचा. तब घर वालों ने मछली को मारने से मना किया और खतरनाक दिखने की वजह से उसे खाने की हिम्मत भी नहीं दिखाई. जिसके बाद किसान उस मछली को लेकर गरियाबंद पहुंचा. जहां तिरंगा चौक में इस दुर्लभ मछली को देखने लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान कुछ लोगों ने इंटरनेट पर जब सर्च किया. तब पता चला यह मछली ब्लैक टाइगर फिश नाम की मछली है. जो अमेरिका में पाई जाती है.
मछली के बारे में तरह-तरह की जानकारियां: कुछ लोग मछली को पालने के लिए एक्वेरियम में भी रखते हैं. लोगों का ऐसा अनुमान है कि ऐसे ही किसी व्यक्ति ने बांध या नदी में एक्वेरियम वाली मछली को छोड़ दिया होगा. इंटरनेट पर इस मछली के बारे में तरह-तरह की जानकारियां उपलब्ध हैं. जिनमें से कितनी सच है और कितनी नहीं इस पर कई सवाल हैं. लेकिन यह मछली मिलने से लोगों के अंदर कौतूहल है. किसान ने बताया कि वह हर दिन की तरह नदी में मछली पकड़ने गया. लेकिन उसे यह विचित्र तरह की मछली मिली.
यह भी पढ़ें: kanker News: बस्तर में शादी को यादगार रखने की अनोखी परंपरा
एक्सपर्ट्स ने बताया टाइगर फिश को खतरनाक: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्लैक टाइगर फिश बेहद कीमती फिश प्रजातियों में है. यह मछली तेजी से बढ़ती है और यह खतरनाक भी है. बड़े आकार की होने की वजह से इस मछली को मछली पालक बेहद पसंद करते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार टाइगर फिश तीन किस्मों की होती हैं. वाइल्ड, ब्लू टाइगर और ब्लैक टाइगर. टाइगर फिश दुर्लभ और खूंखार मछली प्रजाति मानी जाती है. ज्यादातर यह मछली खारे पानी में रहना पसंद करती है. टाइगर फिश की कई प्रजातियां आती हैं. लेकिन यह नाम इस डरावनी मछली के लिए अक्सर लिया जाता है. टाइगर फिश के कांटेदार दांत और जबड़े लोगों का ध्यान इसकी तरफ खींचते हैं.