ETV Bharat / bharat

बाइक सवारों पर बाघ का हमला, दो लोगों की मौत, एक ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान - उप निदेशक नवीन खंडेलवाल

पीलीभीत के बाघ अभयारण्य क्षेत्र में घुंघचाई-दियूरिया मार्ग पर बाघ के हमले में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

died
died
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 10:51 PM IST

बरेली : पीलीभीत बाघ अभयारण्य के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने सोमवार को बताया कि बीसलपुर तहसील क्षेत्र के दियूरिया कलां गांव के निवासी कन्हाई (25), सोनू (25) और उनका साथी मोनू रविवार को मोटरसाइकिल से पुवायां थाना क्षेत्र के जलालपुर से वापस लौट रहे थे. पीलीभीत बाघ अभयारण्य क्षेत्र स्थित घुंघचाई-दियूरिया मार्ग पर एक बाघ ने अचानक तीनों पर हमला कर दिया.

उन्होंने बताया कि इस घटना में कन्हाई और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोनू ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. सोमवार सुबह घटना का पता लगने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पीलीभीत अभयारण्य के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने सोमवार को कहा, बीसलपुर तहसील क्षेत्र के दियोरिया गांव निवासी कंधई (42), अपने भतीजे सोनू (22) और रिश्तेदार विकास उर्फ मोनू के साथ पुवायां तहसील क्षेत्र के गांव जलालपुर स्थित अपनी ससुराल गया था. तीनों रविवार देर शाम मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. रात होने के कारण दियोरिया रेंज के टूटा पुल बैरियर पर तैनात वन कर्मियों ने उन्हें रास्ते में रोका और जंगली जानवरों के खतरे से आगाह करते हुए रास्ते पर आगे जाने से मना किया.

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार वनकर्मियों को चकमा देकर असुरक्षित क्षेत्र में दाखिल हो गए और टूटा पुल बैरियर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर खनौत नदी पुल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने उनपर हमला कर दिया. बाघ ने सोनू के सिर पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बाघ कंधई को घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर अंदर जंगल में ले गया और उसे भी मार डाला.

खंडेलवाल ने बताया कि मोनू ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पास में ही खड़े एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इस दौरान उसने फोन से घर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन जंगल में नेटवर्क की समस्या के कारण ऐसा नहीं हो पाया. सुबह आवागमन शुरू होने पर राहगीरों ने सड़क के किनारे सोनू का शव देखा और वन कर्मियों को सूचना दी. सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन कर्मियों की मौजूदगी में पेड़ पर बैठे मोनू को नीचे उतारा गया. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.

खंडेलवाल के निर्देश पर बाघ का पता लगाने के लिये क्षेत्र में 20 कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. जंगल के अंदर प्रवेश से पहले वन चौकी के पास बैरियर लगाया गया है. वन्य जीव सुरक्षा व मानव वन्यजीव संघर्ष के मद्देनजर सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले सड़क पर आवागमन वर्जित रहता है. घटना के बाद मानव वन्यजीव संघर्ष की पुनरावृति न हो, इसको लेकर जंगल के अंदर दोपहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते तेज बहाव में बह गईं गाड़ियां

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. खंडेलवाल ने बताया कि मृतकों के परिजन को शासन से मदद दिलाई जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

बरेली : पीलीभीत बाघ अभयारण्य के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने सोमवार को बताया कि बीसलपुर तहसील क्षेत्र के दियूरिया कलां गांव के निवासी कन्हाई (25), सोनू (25) और उनका साथी मोनू रविवार को मोटरसाइकिल से पुवायां थाना क्षेत्र के जलालपुर से वापस लौट रहे थे. पीलीभीत बाघ अभयारण्य क्षेत्र स्थित घुंघचाई-दियूरिया मार्ग पर एक बाघ ने अचानक तीनों पर हमला कर दिया.

उन्होंने बताया कि इस घटना में कन्हाई और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोनू ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. सोमवार सुबह घटना का पता लगने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पीलीभीत अभयारण्य के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने सोमवार को कहा, बीसलपुर तहसील क्षेत्र के दियोरिया गांव निवासी कंधई (42), अपने भतीजे सोनू (22) और रिश्तेदार विकास उर्फ मोनू के साथ पुवायां तहसील क्षेत्र के गांव जलालपुर स्थित अपनी ससुराल गया था. तीनों रविवार देर शाम मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. रात होने के कारण दियोरिया रेंज के टूटा पुल बैरियर पर तैनात वन कर्मियों ने उन्हें रास्ते में रोका और जंगली जानवरों के खतरे से आगाह करते हुए रास्ते पर आगे जाने से मना किया.

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार वनकर्मियों को चकमा देकर असुरक्षित क्षेत्र में दाखिल हो गए और टूटा पुल बैरियर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर खनौत नदी पुल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने उनपर हमला कर दिया. बाघ ने सोनू के सिर पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बाघ कंधई को घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर अंदर जंगल में ले गया और उसे भी मार डाला.

खंडेलवाल ने बताया कि मोनू ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पास में ही खड़े एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इस दौरान उसने फोन से घर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन जंगल में नेटवर्क की समस्या के कारण ऐसा नहीं हो पाया. सुबह आवागमन शुरू होने पर राहगीरों ने सड़क के किनारे सोनू का शव देखा और वन कर्मियों को सूचना दी. सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन कर्मियों की मौजूदगी में पेड़ पर बैठे मोनू को नीचे उतारा गया. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.

खंडेलवाल के निर्देश पर बाघ का पता लगाने के लिये क्षेत्र में 20 कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. जंगल के अंदर प्रवेश से पहले वन चौकी के पास बैरियर लगाया गया है. वन्य जीव सुरक्षा व मानव वन्यजीव संघर्ष के मद्देनजर सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले सड़क पर आवागमन वर्जित रहता है. घटना के बाद मानव वन्यजीव संघर्ष की पुनरावृति न हो, इसको लेकर जंगल के अंदर दोपहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते तेज बहाव में बह गईं गाड़ियां

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. खंडेलवाल ने बताया कि मृतकों के परिजन को शासन से मदद दिलाई जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 12, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.