ETV Bharat / bharat

फुटबॉल मैच के दौरान हुआ वज्रपात, दो दर्शकों की मौत, तीन अन्य घायल - Jharkhand news

झारखंड के दुमका में हंसडीहा थाना क्षेत्र में फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात होने से दो दर्शकों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में तीन लोग घायल हैं.

Thunderstorm occurred during football match
Thunderstorm occurred during football match
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 9:12 PM IST

दुमका: बिहार के बांका जिले के सीमा के पास दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से थोड़ी दूर पर स्थित एक मैदान में चल रहे फुटबॉल मैच बड़ा प्राकृतिक हादसा हुआ है. मैच के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. इसके बावजूद खेल जारी रखा गया था. इसी बीच वज्रपात होने से दो दर्शक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Lightning in Latehar: खेत में काम करने के दौरान वज्रपात, एक किसान की मौत, कई जख्मी

क्या है पूरा मामला: दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र मुख्य बाजार के समीप संत फ्रांसिस मिशन के बगल में स्थित मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. शनिवार को टूर्नामेंट का पहला दिन था. शाम में जब मैच चल रहा था तब तेज बारिश आ गई. लेकिन आयोजकों ने बारिश के बाद भी पर खेल को रोका नहीं रोकने का फैसला किया. इसी दौरान वज्रपात हुआ और वहां बैठे दो दर्शकों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस: हंसडीहा पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों के मौत की पुष्टि कर दी. थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल को देवघर रेफर कर दिया है. अन्य दो का इलाज सरैयाहाट सीएचसी में चल रहा है.

दुमका: बिहार के बांका जिले के सीमा के पास दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से थोड़ी दूर पर स्थित एक मैदान में चल रहे फुटबॉल मैच बड़ा प्राकृतिक हादसा हुआ है. मैच के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. इसके बावजूद खेल जारी रखा गया था. इसी बीच वज्रपात होने से दो दर्शक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Lightning in Latehar: खेत में काम करने के दौरान वज्रपात, एक किसान की मौत, कई जख्मी

क्या है पूरा मामला: दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र मुख्य बाजार के समीप संत फ्रांसिस मिशन के बगल में स्थित मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. शनिवार को टूर्नामेंट का पहला दिन था. शाम में जब मैच चल रहा था तब तेज बारिश आ गई. लेकिन आयोजकों ने बारिश के बाद भी पर खेल को रोका नहीं रोकने का फैसला किया. इसी दौरान वज्रपात हुआ और वहां बैठे दो दर्शकों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस: हंसडीहा पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों के मौत की पुष्टि कर दी. थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल को देवघर रेफर कर दिया है. अन्य दो का इलाज सरैयाहाट सीएचसी में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.