कोटा. राजस्थान की कोटा शहर पुलिस ने यूपी निवासी कोचिंग छात्र सत्यवीर की हत्या मामले में खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार नाबालिग छात्रों को निरुद्ध किया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि कोचिंग छात्र सत्यवीर की हत्या आपसी कहासुनी और पुराने झगड़े के कारण हुई थी. इसमें शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में संलिप्त चार नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है.
हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा : कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया, ''कोचिंग छात्र सत्यवीर उर्फ राजवीर उर्फ रौनक कक्षा 11वीं का विद्यार्थी था और बीते 18 माह से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. यहां वो अपनी मां रीमा देवी के साथ इंद्र विहार स्थित एक पीजी में रहता था. साथ ही वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कर्मतार गांव निवासी था.''
इसे भी पढ़ें - झुंझुनू: रेस्टोरेंट में खाना खिलाने और घुमाने के बहाने ले जाकर नौवीं कक्षा के छात्र की हत्या
कहासुनी में हुई लड़ाई : एसपी चौधरी ने बताया, ''सत्यवीर 11 दिसंबर को शाम सात बजे अपने दोस्तों के साथ इन्द्र विहार में चाय की थड़ी पर चाय पीने गया था. इसी दौरान पुरानी कहासुनी को लेकर कुछ युवकों से उसकी मारपीट हो गई थी. वहीं, इस बीच आरोपियों ने सत्यवीर पर सरियां और बेसबॉल से हमला किया. हालांकि, इसके बाद वो किसी तरह से अपने घर लौटा, लेकिन रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मृतक छात्र के पिता तारकेश्वर मंगलवार शाम को कोटा पहुंचे. उनकी शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.''
एसपी चौधरी ने बताया, ''हत्या में शामिल तीन युवकों में ग्वालियर जिले के मुरार और हाल आर्मी एरिया अंटाघर कोटा के निवासी 19 वर्षीय आदित्य उर्फ मैनेजर, बिहार के रोहतास जिले के रकसिया गांव और हाल इंद्र विहार कोटा निवासी 18 वर्षीय ब्रजेश उपाध्याय और बिहार के बांका जिले के शंभूगंज और हाल महावीर नगर द्वितीय 18 वर्षीय निवासी साकेत कुमार राज को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा चार छात्रों को निरुद्ध किया गया है. इस मामले में सभी आरोपी भी कोचिंग छात्र रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - बांसवाड़ाः छात्र की हत्या का 45 दिनों में खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
दूसरी ओर जिला प्रशासन से विशेष अनुमति लेने के बाद 12 दिसंबर की रात को ही मृतक छात्र सत्यवीर उर्फ राजवीर उर्फ रौनक के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था.