बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर तीन युवक गांव लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते मे अचानक उनकी गाड़ी का टायर फट गया. जिससे बेकाबू होकर स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर जबकि तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. तीनों युवक आपस में चचेरे ममेंरे भाई बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह भाटी भी जिला अस्पताल पहुंचे.
जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी के पलटने से तीन युवकों की मौत की दु:खद घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को मीठड़ी गांव के निवासी खंगार सिंह (24), श्याम सिंह (23) और प्रेम सिंह (23) स्कॉर्पियो में सवार होकर बाड़मेर शहर से अपने गांव मीठड़ी लौट रहे थे. बीच रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 युवको की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. सदर थानाधिकारी किशनसिंह के अनुसार हादसे में शिकार लोगों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें Road Accident in Churu: चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह भाटी ने बताया कि महाबार गाँव के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी है. गाड़ी के पलटने के कारणों का पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा. स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन युवक सवार थे. जिसमें तीनों युवकों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. नियमानुसार जो भी राजकीय सहायता मिलेगी उसका प्रकरण तैयार करवाएंगे.