ETV Bharat / bharat

हरियाणा का 3 वर्षीय मासूम एवरेस्ट पर चढ़ाई कर बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड! - गुरुग्राम बच्चा माउंट एवरेस्ट फतेह

जिस उम्र में बच्चे गांव की गलियों में, खेतों में मिट्टी में खेलते हैं, उस उम्र में हरियाणा के गुरुग्राम जिले के तीन वर्षीय हेयांश माउंट एवरेस्ट (gurugram child mount everest) पर चढ़ाई करने जा रहा है. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर..

3 वर्षीय मासूम
3 वर्षीय मासूम
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 3:19 AM IST

गुरुग्राम: 'कौन कहता है आसमान में छेद नहीं होता, कोई एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो', जी हां इस कहावत को सच कर रहा है, हरियाणा के गुरुग्राम जिले के तीन वर्षीय हेयांश, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में ही एवरेस्ट पर चढ़कर इतिहास (gurugram child mount everest) रचने की ठान ली है. इससे पहले साढ़े चार साल के बच्चे ने एवरेस्ट पर चढ़कर रिकॉर्ड स्थापित किया था, लेकिन उस रिकॉर्ड को तीन वर्षीय हेयांश तोड़ सकते हैं.

दरअसल, हेयांश गुरुग्राम के छोटे से गांव बाबड़ा बांकेपुर का रहने वाला है. इस 3 वर्षीय मासूम का हौसला, जुनून और कारनामा सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा. ये नन्हा सा बालक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अग्रसर है. इतना ही नहीं यह बालक बीते डेढ़ साल से हिमाचल की वादियों और पहाड़ों में कड़ी ट्रेनिंग भी कर रहा था.

हेयांश के ट्रेनर की मानें तो हेयांश को एवरेस्ट पर चढ़ाई करने से पहले पूरी तरह से तैयार किया गया है. यहां तक की उसके खाने-पीने से लेकर उसको कड़ी ट्रेनिंग भी दी गई है. मासूम का प्रोत्साहन और मनोबल बढ़ाने के लिए मैनकाइंड कंपनी ने भी सपोर्ट किया है. मैनकाइंड कंपनी ने बच्चे की आर्थिक सहायता भी की है. हेयांश को लेकर काठमांडू (नेपाल) से सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खिले ब्रह्मकमल, तोड़ने के लिए लेनी पड़ती है देवों की अनुमति

हेयांश के पिता मंजीत कुमार ने बताया कि जब वह मां के गर्भ में था, तभी से उन्होंने तय किया था कि बेटा पैदा हो या बेटी, उसे बहुत ही स्ट्रांग बनाएंगे. उसी हिसाब से उसकी मां को खान-पान दिया गया. जब हेयांश पैदा हुआ तो उसे भी खाने में विशेष चीजें दी गई. जंक फूड आदि से उसे दूर रखा गया. हेयांश 8 सितंबर यानी आज से एवरेस्ट पर चढ़ाई करेंगे.

गुरुग्राम: 'कौन कहता है आसमान में छेद नहीं होता, कोई एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो', जी हां इस कहावत को सच कर रहा है, हरियाणा के गुरुग्राम जिले के तीन वर्षीय हेयांश, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में ही एवरेस्ट पर चढ़कर इतिहास (gurugram child mount everest) रचने की ठान ली है. इससे पहले साढ़े चार साल के बच्चे ने एवरेस्ट पर चढ़कर रिकॉर्ड स्थापित किया था, लेकिन उस रिकॉर्ड को तीन वर्षीय हेयांश तोड़ सकते हैं.

दरअसल, हेयांश गुरुग्राम के छोटे से गांव बाबड़ा बांकेपुर का रहने वाला है. इस 3 वर्षीय मासूम का हौसला, जुनून और कारनामा सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा. ये नन्हा सा बालक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अग्रसर है. इतना ही नहीं यह बालक बीते डेढ़ साल से हिमाचल की वादियों और पहाड़ों में कड़ी ट्रेनिंग भी कर रहा था.

हेयांश के ट्रेनर की मानें तो हेयांश को एवरेस्ट पर चढ़ाई करने से पहले पूरी तरह से तैयार किया गया है. यहां तक की उसके खाने-पीने से लेकर उसको कड़ी ट्रेनिंग भी दी गई है. मासूम का प्रोत्साहन और मनोबल बढ़ाने के लिए मैनकाइंड कंपनी ने भी सपोर्ट किया है. मैनकाइंड कंपनी ने बच्चे की आर्थिक सहायता भी की है. हेयांश को लेकर काठमांडू (नेपाल) से सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खिले ब्रह्मकमल, तोड़ने के लिए लेनी पड़ती है देवों की अनुमति

हेयांश के पिता मंजीत कुमार ने बताया कि जब वह मां के गर्भ में था, तभी से उन्होंने तय किया था कि बेटा पैदा हो या बेटी, उसे बहुत ही स्ट्रांग बनाएंगे. उसी हिसाब से उसकी मां को खान-पान दिया गया. जब हेयांश पैदा हुआ तो उसे भी खाने में विशेष चीजें दी गई. जंक फूड आदि से उसे दूर रखा गया. हेयांश 8 सितंबर यानी आज से एवरेस्ट पर चढ़ाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.