ETV Bharat / bharat

हरियाणा की इस बस्ती में बने हैं 7 गज जमीन पर तीन मंजिला मकान, लोग भी हैरान - panipat latest news

कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. जरुरत में इंसान कई बार ऐसे जुगाड़ पैदा कर लेता है जो नजीर बन जाते हैं. हरियाणा के पानीपत में एक ऐसा मुहल्ला है जो अपने अनोखे घरों के लिए चर्चित है. ये मुहल्ला आवश्यकता में पैदा हुआ ऐसा ही जुगाड़ है जो शौक कम मजबूरी ज्यादा लगती है.

7 yard houses in Haryana
7 yard houses in Haryana
author img

By

Published : May 16, 2022, 10:56 PM IST

पानीपत: हरियाणा में 7 गज के मकान हैं. ये सुनगर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन सच है. बढ़ती आबादी और घटते रहियाशी इलाकों के चलते आदमी छोटे से घरों में सिमट गया है. बढ़ती महंगाई में मकान की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना आशियाना हो. बड़ा बंगला नहीं तो कम से कम सिर छुपानी की छत हो. शायद इसी चाह में हरियाणा के पानीपत जिले में लोगों ने इतने छोटे घरों का निर्माण कर लिया है जो पूरे प्रदेश में चर्चित हो गया है.

छोटे घर के नाम पर आपके जेहन में कम से कम वन बीएचके आता होगा. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो गलत हैं. ये घर इतने छोटे हैं कि वन बीएचके की जगह में तीन बन जायें. इनकी यही साइज इनकी पहचान बन गई है. ये खबर है पानीपत के ऐतिहासिक किले के पास बनी राजीव कॉलोनी की. इस कॉलोनी में करीब 600 से 700 घर हैं. जिसमें से 100 से अधिक घर ऐसे हैं जो 7 गज से लेकर 20 गज तक की जमीन पर बने हुए हैं.

हरियाणा की इस बस्ती में बने हैं 7 गज जमीन पर तीन मंजिला मकान, लोग भी हैरान

इतने छोटे घरों के एक छोटे से कमरे में कई परिवार तो आठ सदस्यों के साथ रहते हैं. यही नहीं कुछ लोगों ने इतनी छोटी सी जगह पर भी 3 मंजिला इमारत खड़ी की है. हलांकि ये कॉलोनी अधिकृत नहीं है. यहां पर जिसको जहां जगह मिली वो अपना घर बनाता चला गया. इस इलाके में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. रोजी-रोटी कमाने के लिए हरियाणा आये ये परिवार अपनी जरुरत के हिसाब से इस इलाके में बसता चला गया. बाद में कुछ बिल्डरों ने भी अवैध रूप से जमीन की प्लॉटिंग कर डाली.

7 yard houses in Haryana
करीब 7 गज की जमीन पर कुछ लोगों ने 3 मंजिला घर भी बनाये हैं.

कॉलोनी भले ही वैध ना हो लेकिन यहां नगर निगम के टैक्स, बिजली के बिल और पानी के बिल तक घरों में आते हैं. अगर रेट की बात की जाए तो यहां जमीन के रेट 6000 रुपये गज से लेकर 10 हजार रुपये गज तक चल रहा है. पानीपत औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां अधिकांश प्रवासी लोग रहते हैं. इन घरों में रहने वाले परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ऊपर नीचे घर बनाकर रहते हैं.

7 yard houses in Haryana
7 गज के मकान में मुश्किल से एक कमरा भी नहीं बनता.

7 गज की जमीन वाले घर में तो गली के बाहर निकलने वाले छज्जे को मिलाकर एक बेड की जगह बनती है. तीन मंजिल वाले घरों में एक मंजिल पर बेडरून, एक मंजिल पर शौचालय बनाये गये हैं. इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि 7 गज जमीन में लोग कैसे रह रहे हैं.

7 yard houses in Haryana
राजीव कॉलोनी में कई घर 7 गज के बने हैं.

पानीपत: हरियाणा में 7 गज के मकान हैं. ये सुनगर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन सच है. बढ़ती आबादी और घटते रहियाशी इलाकों के चलते आदमी छोटे से घरों में सिमट गया है. बढ़ती महंगाई में मकान की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना आशियाना हो. बड़ा बंगला नहीं तो कम से कम सिर छुपानी की छत हो. शायद इसी चाह में हरियाणा के पानीपत जिले में लोगों ने इतने छोटे घरों का निर्माण कर लिया है जो पूरे प्रदेश में चर्चित हो गया है.

छोटे घर के नाम पर आपके जेहन में कम से कम वन बीएचके आता होगा. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो गलत हैं. ये घर इतने छोटे हैं कि वन बीएचके की जगह में तीन बन जायें. इनकी यही साइज इनकी पहचान बन गई है. ये खबर है पानीपत के ऐतिहासिक किले के पास बनी राजीव कॉलोनी की. इस कॉलोनी में करीब 600 से 700 घर हैं. जिसमें से 100 से अधिक घर ऐसे हैं जो 7 गज से लेकर 20 गज तक की जमीन पर बने हुए हैं.

हरियाणा की इस बस्ती में बने हैं 7 गज जमीन पर तीन मंजिला मकान, लोग भी हैरान

इतने छोटे घरों के एक छोटे से कमरे में कई परिवार तो आठ सदस्यों के साथ रहते हैं. यही नहीं कुछ लोगों ने इतनी छोटी सी जगह पर भी 3 मंजिला इमारत खड़ी की है. हलांकि ये कॉलोनी अधिकृत नहीं है. यहां पर जिसको जहां जगह मिली वो अपना घर बनाता चला गया. इस इलाके में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. रोजी-रोटी कमाने के लिए हरियाणा आये ये परिवार अपनी जरुरत के हिसाब से इस इलाके में बसता चला गया. बाद में कुछ बिल्डरों ने भी अवैध रूप से जमीन की प्लॉटिंग कर डाली.

7 yard houses in Haryana
करीब 7 गज की जमीन पर कुछ लोगों ने 3 मंजिला घर भी बनाये हैं.

कॉलोनी भले ही वैध ना हो लेकिन यहां नगर निगम के टैक्स, बिजली के बिल और पानी के बिल तक घरों में आते हैं. अगर रेट की बात की जाए तो यहां जमीन के रेट 6000 रुपये गज से लेकर 10 हजार रुपये गज तक चल रहा है. पानीपत औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां अधिकांश प्रवासी लोग रहते हैं. इन घरों में रहने वाले परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ऊपर नीचे घर बनाकर रहते हैं.

7 yard houses in Haryana
7 गज के मकान में मुश्किल से एक कमरा भी नहीं बनता.

7 गज की जमीन वाले घर में तो गली के बाहर निकलने वाले छज्जे को मिलाकर एक बेड की जगह बनती है. तीन मंजिल वाले घरों में एक मंजिल पर बेडरून, एक मंजिल पर शौचालय बनाये गये हैं. इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि 7 गज जमीन में लोग कैसे रह रहे हैं.

7 yard houses in Haryana
राजीव कॉलोनी में कई घर 7 गज के बने हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.