ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में इमारत गिरने से एक की मौत, छह लोगों के फंसे होने की आशंका - तीन मंजिला इमारत

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में तीन मंजिला इमारत के गिरने (Gurugram Building Collapse) से एक व्यक्ति की मौत हो गई, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसा फरुखनगर के खावसपुर इलाके में हुआ है.

gurugram
gurugram
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 1:54 AM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुड़गांव जिले में रविवार शाम तीन मंजिला इमारत गिरने (Gurugram Building Collapse) से एक मजदूर की मौत हो गई और छह अन्य के फंसे होने की आशंका है. उपायुक्त (डीसी) यश गर्ग ने कहा कि बचाव अभियान 18-20 घंटे तक जारी रहने की संभावना है.

गर्ग ने फोन पर कहा कि फर्रुखनगर के पटौदी रोड पर इमारत गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य को मलबे से बाहर निकाल कर सुरक्षित बचा लिया गया.

गुरुग्राम जिले में तीन मंजिला इमारत गिरी.

यह पूछे जाने पर कि क्या अब भी मलबे में फंसे लोगों की संख्या छह से अधिक हो सकती है तो उन्होंने कहा कि अभी सटीक संख्या बताना संभव नहीं है क्योंकि बचाव अभियान जारी है.

  • Haryana: A three-storey building collapsed in Gurugram's Khawaspur area; rescue operation underway

    "We received a call regarding a building collapsed. Fire brigade & police department present at the spot & are undertaking the rescue operation," says DCP Rajiv Deswal pic.twitter.com/FVmETcchbo

    — ANI (@ANI) July 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गर्ग ने कहा, 'हमारे पास पहले जो लोग फंसे हो सकते थे, उनके बारे में प्रारंभिक आंकड़ा लगभग छह था. हालांकि, पूरा मलबा हटा दिए जाने के बाद सटीक संख्या का पता चलेगा. पूरे ऑपरेशन में 18-20 घंटे लगने की संभावना है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या इमारत गिरने का कारण बारिश हो सकती है तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बारिश इमारत के ढहने का कारण है. इमारत में संरचनात्मक दोष थे ... प्रथम दृष्टया यही इसका कारण लगता है. लेकिन फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है क्योंकि अभी हमारा मुख्य फोकस बचाव अभियान पर है.'

अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस भी मौके पर तैनात की गई हैं, जिन्हें जिंदा बाहर लाए गए लोगों की तत्काल देखभाल के लिए तैनात किया गया है.

डीसीपी राजीव देसवाल ने बताया कि हमें एक इमारत के ढहने की सूचना मिली थी. दमकल विभाग और पुलिस विभाग मौके पर मौजूद है, बचाव अभियान चल रहा है. गांव खावसपुर में कारगो डिलेक्स कम्पनी परिसर में ये तीन मंजिला इमारत धरासाही हो गई है, जिसमें कुछ श्रमिक रह रहे थे. सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार इमारत गिरने से चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका है. एक व्यक्ति को जिंदा निकाला भी गया है.

पढ़ेंः महाराष्ट्र के नंदुरबार में दर्दनाक सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत

(भाषा इनपुट के साथ)

गुरुग्राम : हरियाणा के गुड़गांव जिले में रविवार शाम तीन मंजिला इमारत गिरने (Gurugram Building Collapse) से एक मजदूर की मौत हो गई और छह अन्य के फंसे होने की आशंका है. उपायुक्त (डीसी) यश गर्ग ने कहा कि बचाव अभियान 18-20 घंटे तक जारी रहने की संभावना है.

गर्ग ने फोन पर कहा कि फर्रुखनगर के पटौदी रोड पर इमारत गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य को मलबे से बाहर निकाल कर सुरक्षित बचा लिया गया.

गुरुग्राम जिले में तीन मंजिला इमारत गिरी.

यह पूछे जाने पर कि क्या अब भी मलबे में फंसे लोगों की संख्या छह से अधिक हो सकती है तो उन्होंने कहा कि अभी सटीक संख्या बताना संभव नहीं है क्योंकि बचाव अभियान जारी है.

  • Haryana: A three-storey building collapsed in Gurugram's Khawaspur area; rescue operation underway

    "We received a call regarding a building collapsed. Fire brigade & police department present at the spot & are undertaking the rescue operation," says DCP Rajiv Deswal pic.twitter.com/FVmETcchbo

    — ANI (@ANI) July 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गर्ग ने कहा, 'हमारे पास पहले जो लोग फंसे हो सकते थे, उनके बारे में प्रारंभिक आंकड़ा लगभग छह था. हालांकि, पूरा मलबा हटा दिए जाने के बाद सटीक संख्या का पता चलेगा. पूरे ऑपरेशन में 18-20 घंटे लगने की संभावना है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या इमारत गिरने का कारण बारिश हो सकती है तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बारिश इमारत के ढहने का कारण है. इमारत में संरचनात्मक दोष थे ... प्रथम दृष्टया यही इसका कारण लगता है. लेकिन फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है क्योंकि अभी हमारा मुख्य फोकस बचाव अभियान पर है.'

अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस भी मौके पर तैनात की गई हैं, जिन्हें जिंदा बाहर लाए गए लोगों की तत्काल देखभाल के लिए तैनात किया गया है.

डीसीपी राजीव देसवाल ने बताया कि हमें एक इमारत के ढहने की सूचना मिली थी. दमकल विभाग और पुलिस विभाग मौके पर मौजूद है, बचाव अभियान चल रहा है. गांव खावसपुर में कारगो डिलेक्स कम्पनी परिसर में ये तीन मंजिला इमारत धरासाही हो गई है, जिसमें कुछ श्रमिक रह रहे थे. सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार इमारत गिरने से चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका है. एक व्यक्ति को जिंदा निकाला भी गया है.

पढ़ेंः महाराष्ट्र के नंदुरबार में दर्दनाक सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत

(भाषा इनपुट के साथ)

Last Updated : Jul 19, 2021, 1:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.