ETV Bharat / bharat

काला जादू के कारण तीन लोगों की गई जान..जानें पूरा मामला

तेलंगाना में अंधविश्वास की दो अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत और अन्य तीन घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एक मामला जगित्याल और दूसरा जनगांव इलाके का है. लोग इस घटना के बाद से आक्रोशित हैं.

three people were killed and 3 more injured due to superstitions telangana
काला जादू के शक पर तीन लोगों की हत्या और तीन अन्य को किया घायल
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 3:22 PM IST

हैदराबाद : आधुनिक समय में भी काला जादू और अंधविश्वास की घटनाएं सामने आ रही है. तेलंगाना के जगित्याल में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी जबकि तीन लोगों को जनगांव इलाके में घायल कर दिया गया. इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.

जगित्याल में दोपहर के समय में लोगों की भीड़ के सामने कुछ लोगों ने एक पिता और उसके तीन बेटों पर हमला कर दिया. इस घटना में पिता और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई जबकि एक बेटा ने वहां से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचायी. ऐसी ही एक घटना बुधवार की रात जनगांव जिले के जाफरगढ़ अंचल के काशागुडेम में हुई. तीन लोगों पर इस अंधविश्वास के चलते हमला किया गया कि वे काला जादू कर रहे हैं.

जगित्याल शहर की घटना

जगन्नाथम नागेश्वर राव (60) जगित्याल शहर के एरुकलावाड़ा में रहते है. उनके बेटों का परिवार भी पास में ही रहते हैं. उनके साथ उनके बड़े बेटे रामबाबू (35), दूसरे बेटे रमेश (25) और तीसरे बेटे राजेश सभी गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक बैठक में शामिल हुए. यह बैठक हर छह महीने में होती है. महिलाएं भी अलग से बैठक करती हैं. महिलाओं की सामुदायिक बैठक में नागेश्वर राव और उनके बेटों के परिवारों की महिलाएं भी शामिल हुईं. बैठक में पहले से शामिल शत्रु समूह ने नागेश्वर राव और उनके तीन पुत्रों पर अपनी तलवारों और चाकुओं से हमला किया. इस हमले में नागेश्वर राव और उनके बड़े बेटे राम बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. छोटा बेटा वहां से राजेश भाग कर अपनी जान बचायी.

जगित्याल पुलिस का मानना है कि छह से अधिक लोग इस वारदात में शामिल थे. हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने षड़यंत्र के तहत वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को शक है कि नागेश्वर राव के परिवार के साथ सालों से अनबन रखने वालों ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पत्नी के शव को कंधे पर लादकर भाग रहा था शख्स, वीडियो वायरल होने पर सामने आई ये सच्चाई

कुछ लोगों को संदेह है कि नागेश्वर राव जो एरुकलावाड़ा में अपने समुदाय के बड़े हैं वो और उनके परिवार के सदस्य काला जादू किया करते थे. नागेश्वर राव पर महीनों पहले इसी वजह से सिरिसिला जिले के अग्रहारम के पास एक कब्रिस्तान में हमला किया गया था. इस हमले को लेकर एक केस भी दर्ज किया गया था. एक हफ्ते पहले एरुकलावाड़ा में एक महिला की मौत हो गई थी. दुश्मनी के कारण भी नागेश्वर राव और उनके बेटों को मारने का शक है.

जाफरगढ़ की घटना

जाफरगढ़ अंचल के जनगांव जिले के तिगाराम गांव काशागुडेम के याकूब की बहू ने 3 महीने पहले एक बच्ची को जन्म दिया. बहू 15 दिनों से पेट दर्द से पीड़ित थी. उसे विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया गया लेकिन वह ठीक नहीं हुई. याकूब के रिश्तेदारों ने उसे बताया कि उसके पड़ोसी गोरिमिया काला जादू करता है. उन्होंने उससे ये भी कहा कि, गोरिमिया के काले जादू के कारण उसकी बहू पेट दर्द से पीड़ित है.

याकूब ने उनकी बातों पर विश्वास किया और बुधवार रात अपने रिश्तेदारों को काशागुडेम बुलाया. याकूब ने अपने रिश्तेदारों के साथ गोरिमिया और उसके दो बेटों अलीम और नजीर पर हमला किया. जनगांव पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. जाफरगढ़ पुलिसकर्मी वेंकटेश्वरलू ने कहा पीड़िता की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

हैदराबाद : आधुनिक समय में भी काला जादू और अंधविश्वास की घटनाएं सामने आ रही है. तेलंगाना के जगित्याल में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी जबकि तीन लोगों को जनगांव इलाके में घायल कर दिया गया. इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.

जगित्याल में दोपहर के समय में लोगों की भीड़ के सामने कुछ लोगों ने एक पिता और उसके तीन बेटों पर हमला कर दिया. इस घटना में पिता और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई जबकि एक बेटा ने वहां से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचायी. ऐसी ही एक घटना बुधवार की रात जनगांव जिले के जाफरगढ़ अंचल के काशागुडेम में हुई. तीन लोगों पर इस अंधविश्वास के चलते हमला किया गया कि वे काला जादू कर रहे हैं.

जगित्याल शहर की घटना

जगन्नाथम नागेश्वर राव (60) जगित्याल शहर के एरुकलावाड़ा में रहते है. उनके बेटों का परिवार भी पास में ही रहते हैं. उनके साथ उनके बड़े बेटे रामबाबू (35), दूसरे बेटे रमेश (25) और तीसरे बेटे राजेश सभी गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक बैठक में शामिल हुए. यह बैठक हर छह महीने में होती है. महिलाएं भी अलग से बैठक करती हैं. महिलाओं की सामुदायिक बैठक में नागेश्वर राव और उनके बेटों के परिवारों की महिलाएं भी शामिल हुईं. बैठक में पहले से शामिल शत्रु समूह ने नागेश्वर राव और उनके तीन पुत्रों पर अपनी तलवारों और चाकुओं से हमला किया. इस हमले में नागेश्वर राव और उनके बड़े बेटे राम बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. छोटा बेटा वहां से राजेश भाग कर अपनी जान बचायी.

जगित्याल पुलिस का मानना है कि छह से अधिक लोग इस वारदात में शामिल थे. हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने षड़यंत्र के तहत वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को शक है कि नागेश्वर राव के परिवार के साथ सालों से अनबन रखने वालों ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पत्नी के शव को कंधे पर लादकर भाग रहा था शख्स, वीडियो वायरल होने पर सामने आई ये सच्चाई

कुछ लोगों को संदेह है कि नागेश्वर राव जो एरुकलावाड़ा में अपने समुदाय के बड़े हैं वो और उनके परिवार के सदस्य काला जादू किया करते थे. नागेश्वर राव पर महीनों पहले इसी वजह से सिरिसिला जिले के अग्रहारम के पास एक कब्रिस्तान में हमला किया गया था. इस हमले को लेकर एक केस भी दर्ज किया गया था. एक हफ्ते पहले एरुकलावाड़ा में एक महिला की मौत हो गई थी. दुश्मनी के कारण भी नागेश्वर राव और उनके बेटों को मारने का शक है.

जाफरगढ़ की घटना

जाफरगढ़ अंचल के जनगांव जिले के तिगाराम गांव काशागुडेम के याकूब की बहू ने 3 महीने पहले एक बच्ची को जन्म दिया. बहू 15 दिनों से पेट दर्द से पीड़ित थी. उसे विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया गया लेकिन वह ठीक नहीं हुई. याकूब के रिश्तेदारों ने उसे बताया कि उसके पड़ोसी गोरिमिया काला जादू करता है. उन्होंने उससे ये भी कहा कि, गोरिमिया के काले जादू के कारण उसकी बहू पेट दर्द से पीड़ित है.

याकूब ने उनकी बातों पर विश्वास किया और बुधवार रात अपने रिश्तेदारों को काशागुडेम बुलाया. याकूब ने अपने रिश्तेदारों के साथ गोरिमिया और उसके दो बेटों अलीम और नजीर पर हमला किया. जनगांव पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. जाफरगढ़ पुलिसकर्मी वेंकटेश्वरलू ने कहा पीड़िता की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.