ETV Bharat / bharat

कबीरधाम में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत, सभी बैगा जनजाति परिवार के हैं सदस्य, फॉरेंसिक जांच में जुटी पुलिस

tribal family died by burning कबीरधाम में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां घर में सो रहे आदिवासी बैगा परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि परिवार रात को सो गया था. इस दौरान घर में आग लग गई. जिसके बाद तीन लोगों की मौत हो गई. आग किस वजह से लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है. Three people of Baiga tribal family died

tribal family died by burning
कबीरधाम में दिल दहला देने वाला हादसा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 8:42 AM IST

कबीरधाम में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में मकर संक्रांति पर दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां के वनांचल इलाके नागाडबरा में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरे कबीरधाम जिले में मातम पसर गया है. इस हादसे में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के हैं. पुलिस और गांव वालों की तरफ से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक मरने वालों में पति पत्नी और एक बच्चा शामिल है. तीनों लोग रात को घर में सोए थे लेकिन सुबह उनकी लाश जली अवस्था में मिली.

कुकदूर के नागाडबरा की वारदात: पूरी घटना कुकदूर के नागाडबरा की है. यहां रविवार की रात को मकान में आग लग गई. जिसमें बुधराम बैगा, उसकी पत्नी हीरामती बैगा और बेटे जोनहूराम बैगा की मौके पर मोत हो गई. सुबह जब पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने पुलिस वालों को खबर की. जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है. मकान को सील कर दिया गया है.

अंगीठी और सिलेंडर से आग लगने की बात का पुलिस जता रही अंदेशा: पुलिस अधिकारी ने यह भी बात कही है कि एलपीजी सिलेंडर में गैस रिसाव से घर में आग लगी हो. आग लगने की घटना की जांच की जा रही है. लोगों का यह भी कहना है कि तीनों शव घर की रसोई में मिले हैं. लेकिन घर में आग नहीं लगी सिर्फ किचन में आग लगी है. इसलिए लोगों में कई तरह की बातें चल रही है. पुलिस भी हर एंगल से जांच कर रही है. पंडरिया के डीएसपी पंकज पटेल ने कहा है कि हमे सूचना मिली थी कि यहां तीन लोगों की मौत हो गई है. हम लोग यहां पहुंचे हैं. गांव में लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी का सहारा लेते हैं. ऐसा देखने से लगता है कि अंगीठी के पास गैस सिलेंडर था. जिससे आग लग गई हो. मामले में जांच जारी है. हम फॉरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है. तो वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि "यह हादसा कैसे हुआ है. इसका पता लगा रहे हैं. सिलेंडर विस्फोट की बात सामने आ रही है." लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट होता तो सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए होते और पूरे घर को नुकसान पहुंचा. लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा है. लिहाजा पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. अब जांच के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा.

"सुबह सूचना मिली कि नागाडबरा गांव के एक मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हुई है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है. वहीं शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने कि तैयारी की जा रही है": पंकज पटेल, डीएसपी

रात में पूरा परिवार था सही सलामत: लोगों ने बताया कि रात में पूरा परिवार सही सलामत था. बुधराम बैगा अपनी पत्नी और बेटे के साथ रविवार की रात को छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. वहां से सभी लोग सही सलामत आए. फिर तीनों सदस्य घर में सो गए. सुबह बुधराम के पड़ोसी उसे उठाने गए. उसने आवाज लगाई इस दौरान उसने घर के अंदर से धुआं निकलता देखा. जब वह मकान की रसोई में गया तो देखा की तीनों की मौत हो चुकी है. तीन लाशें जली हुई अवस्था में वहां पड़ी हुई है. उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे: कबीरधाम कलेक्टर जन्मेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव सोमवार देर शाम टीम के साथ नागाडबरा गांव पहुंचे. घटना स्थल का जायजा लेने के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को पीड़ित परिवार को श्रद्धांजलि योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरबीसी के 6(4) के तहत प्रकरण बनाने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने फोरेंसिक जांच के सभी पहलुओं पर जानकारी उपलब्ध करने के निर्देश दिए.

बैगा आदिवासियों के बारे में जानिए: बैगा आदिवासी विशेष संरक्षित जनजातियों में शामिल हैं. इन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है. इनके विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. पीएम जनमन योजना भी इन आदिवासी समूह के लिए चलाई जा रही है.

कवर्धाः घर में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक
कवर्धा: मकान में लगी भीषण आग, राशन-कपड़ा जलकर खाक, कई मवेशियों की भी मौत
Kawardha News राइस मिल में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

कबीरधाम में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में मकर संक्रांति पर दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां के वनांचल इलाके नागाडबरा में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरे कबीरधाम जिले में मातम पसर गया है. इस हादसे में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के हैं. पुलिस और गांव वालों की तरफ से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक मरने वालों में पति पत्नी और एक बच्चा शामिल है. तीनों लोग रात को घर में सोए थे लेकिन सुबह उनकी लाश जली अवस्था में मिली.

कुकदूर के नागाडबरा की वारदात: पूरी घटना कुकदूर के नागाडबरा की है. यहां रविवार की रात को मकान में आग लग गई. जिसमें बुधराम बैगा, उसकी पत्नी हीरामती बैगा और बेटे जोनहूराम बैगा की मौके पर मोत हो गई. सुबह जब पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने पुलिस वालों को खबर की. जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है. मकान को सील कर दिया गया है.

अंगीठी और सिलेंडर से आग लगने की बात का पुलिस जता रही अंदेशा: पुलिस अधिकारी ने यह भी बात कही है कि एलपीजी सिलेंडर में गैस रिसाव से घर में आग लगी हो. आग लगने की घटना की जांच की जा रही है. लोगों का यह भी कहना है कि तीनों शव घर की रसोई में मिले हैं. लेकिन घर में आग नहीं लगी सिर्फ किचन में आग लगी है. इसलिए लोगों में कई तरह की बातें चल रही है. पुलिस भी हर एंगल से जांच कर रही है. पंडरिया के डीएसपी पंकज पटेल ने कहा है कि हमे सूचना मिली थी कि यहां तीन लोगों की मौत हो गई है. हम लोग यहां पहुंचे हैं. गांव में लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी का सहारा लेते हैं. ऐसा देखने से लगता है कि अंगीठी के पास गैस सिलेंडर था. जिससे आग लग गई हो. मामले में जांच जारी है. हम फॉरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है. तो वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि "यह हादसा कैसे हुआ है. इसका पता लगा रहे हैं. सिलेंडर विस्फोट की बात सामने आ रही है." लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट होता तो सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए होते और पूरे घर को नुकसान पहुंचा. लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा है. लिहाजा पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. अब जांच के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा.

"सुबह सूचना मिली कि नागाडबरा गांव के एक मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हुई है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है. वहीं शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने कि तैयारी की जा रही है": पंकज पटेल, डीएसपी

रात में पूरा परिवार था सही सलामत: लोगों ने बताया कि रात में पूरा परिवार सही सलामत था. बुधराम बैगा अपनी पत्नी और बेटे के साथ रविवार की रात को छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. वहां से सभी लोग सही सलामत आए. फिर तीनों सदस्य घर में सो गए. सुबह बुधराम के पड़ोसी उसे उठाने गए. उसने आवाज लगाई इस दौरान उसने घर के अंदर से धुआं निकलता देखा. जब वह मकान की रसोई में गया तो देखा की तीनों की मौत हो चुकी है. तीन लाशें जली हुई अवस्था में वहां पड़ी हुई है. उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे: कबीरधाम कलेक्टर जन्मेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव सोमवार देर शाम टीम के साथ नागाडबरा गांव पहुंचे. घटना स्थल का जायजा लेने के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को पीड़ित परिवार को श्रद्धांजलि योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरबीसी के 6(4) के तहत प्रकरण बनाने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने फोरेंसिक जांच के सभी पहलुओं पर जानकारी उपलब्ध करने के निर्देश दिए.

बैगा आदिवासियों के बारे में जानिए: बैगा आदिवासी विशेष संरक्षित जनजातियों में शामिल हैं. इन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है. इनके विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. पीएम जनमन योजना भी इन आदिवासी समूह के लिए चलाई जा रही है.

कवर्धाः घर में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक
कवर्धा: मकान में लगी भीषण आग, राशन-कपड़ा जलकर खाक, कई मवेशियों की भी मौत
Kawardha News राइस मिल में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
Last Updated : Jan 16, 2024, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.