कांचीपुरम: जिले के श्रीपेरुंबदूर के पास एक निजी होटल की गंदे पानी की टंकी की सफाई करने गए एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से बड़ा हादसा हो गया. इस संबंध में श्रीपेरंबदूर पुलिस ने तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर होटल प्रबंधक और ठेकेदार दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.
श्रीपेरुम्बदूर के पास कांचीपुरम जिला में चेन्नई-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक निजी होटल की सफाई के दौरान हादसा हुआ. इस दुर्घटना में रंगनाथन (51), नवीन कुमार (30), और थिरुमलाई, (18) की मौत हो गयी. सभी काचीपट्टू क्षेत्र से थे. 30 फीट गहरे सीवेज टैंक के अंदर सफाई के दौरान दम घुटने से सभी की मौत हुई.
ये भी पढ़ें- पटाखों पर बैन से तमिलनाडु के शिवकाशी में डेढ़ लाख लोग हुए बेरोजगार
इसकी सूचना मिलते ही श्रीपेरुंबदूर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और गंदे पानी की टंकी से करीब 15 फीट की गहराई तक गंदा पानी निकाला. इसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला. पुलिस ने तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर होटल प्रबंधक मुरली और ठेकेदार रजनी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने बरामद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीपेरंबदूर सरकारी अस्पताल भी भेज दिया है. पुलिस को आशंका है कि गंदे पानी की टंकी को साफ करने के दौरान जहरीली गैस की वजह से उनकी मौत हुई.