गया: बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक गया पुलिस ने करीब 3 करोड़ के मादक पदार्थ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले पर एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि यहां मादक पदार्थ की सप्लाई होने वाली है. उसके बाद सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने छापेमारी की. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मानपुर तफसिली थाना क्षेत्र के एक ऐसे स्थान पर छापा मारा जहां आपूर्तिकर्ता पहले से मौजूद थे.
सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए 2.2 किग्रा नशीले पदार्थों के दो पैकटों के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा. पुलिस ने जानकारी दी कि टीम इसमें गहनता से जांच कर रही है.
वहीं, आरोपियों ने पूछताछ में एक सफेदपोश नेता का नाम लिया है. पुलिस ने अभी नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एसएसपी आदित्य कुमार ने दावा किया है कि वह जल्द ही नेता और मुख्य तस्कर तक पहुंचेंगे.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद 2.2 किलोग्राम नशीली दवाओं की बाजार कीमत करीब तीन करोड़ है. उन्होंने यह भी बताया कि गया के साथ अन्य जगहों पर भी इन मादक पदार्थों की आपूर्ति की जानी थी.