ETV Bharat / bharat

बंदूकधारी समूह ने किया ONGC के 3 कर्मचारियों का अपहरण - an unidentified group of gunman

असम के शिवसागर जिले में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों को हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया है. दो जूनियर टेक्नीशियन और एक जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट शामिल हैं.

3 कर्मचारियों का अपहरण
3 कर्मचारियों का अपहरण
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 11:03 AM IST

गुवाहाटी : असम के शिवसागर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने तेल और प्राकृतिक गैस की संस्था ONGC के तीन कर्मचारियों का अपहरण कर लिया. इनमें दो जूनियर टेक्नीशियन मोहिनी मोहन गोगोई (Mohini Mohan Gogoi), रितुल सैकिया (Ritul Saikia) और एक जूनियर इंजिनियर अलकेश सैकिया (Alakesh Saikia) शामिल हैं.

भारत के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में एक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने शिवसागर जिले के लकवा फील्ड से कर्मचारियों को अगवा कर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद राज्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

पढ़ें- केटी जलील को झटका, हाई कोर्ट में लोकायुक्त रिपोर्ट के खिलाफ याचिका खारिज

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 21 दिसंबर को QUIPPO के दो अधिकारी प्रणव कुमार गोगोई (Pranab Kumar Gogoi) और राम कुमार (Ram Kumar) को उल्फा (i) (ULFA) ने अरुणाचल से अपहरण कर लिया था. उल्फा (i) ने अपहरण के तीन महीने 14 दिनों के बाद प्रणब कुमार गोगोई को रिहा कर दिया और राम कुमार को तीन महीने 16 दिनों के बाद रिहा कर किया.

हालांकि, यह अभी भी एक रहस्य है कि ओएनजीसी के इन तीन कर्मचारियों का अपहरण क्यों और किसने किया था. किसी भी प्रतिबंधित संगठन ने अब तक इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है.

गुवाहाटी : असम के शिवसागर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने तेल और प्राकृतिक गैस की संस्था ONGC के तीन कर्मचारियों का अपहरण कर लिया. इनमें दो जूनियर टेक्नीशियन मोहिनी मोहन गोगोई (Mohini Mohan Gogoi), रितुल सैकिया (Ritul Saikia) और एक जूनियर इंजिनियर अलकेश सैकिया (Alakesh Saikia) शामिल हैं.

भारत के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में एक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने शिवसागर जिले के लकवा फील्ड से कर्मचारियों को अगवा कर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद राज्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

पढ़ें- केटी जलील को झटका, हाई कोर्ट में लोकायुक्त रिपोर्ट के खिलाफ याचिका खारिज

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 21 दिसंबर को QUIPPO के दो अधिकारी प्रणव कुमार गोगोई (Pranab Kumar Gogoi) और राम कुमार (Ram Kumar) को उल्फा (i) (ULFA) ने अरुणाचल से अपहरण कर लिया था. उल्फा (i) ने अपहरण के तीन महीने 14 दिनों के बाद प्रणब कुमार गोगोई को रिहा कर दिया और राम कुमार को तीन महीने 16 दिनों के बाद रिहा कर किया.

हालांकि, यह अभी भी एक रहस्य है कि ओएनजीसी के इन तीन कर्मचारियों का अपहरण क्यों और किसने किया था. किसी भी प्रतिबंधित संगठन ने अब तक इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.